scriptPolitical news: कांग्रेस समर्थित महिला डीडीसी प्रत्याशी को मंदिर में जाने से रोका, BJP नेता पर अपशब्द कहने का आरोप | Political news: Congress female DDC candidate allegated of misbehave on BJP leader | Patrika News
अंबिकापुर

Political news: कांग्रेस समर्थित महिला डीडीसी प्रत्याशी को मंदिर में जाने से रोका, BJP नेता पर अपशब्द कहने का आरोप

Political news: एफआईआर दर्ज करने की मांग, भाजपा का कहना कि इस विवाद से उनके किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता का कोई लेना-देना नहीं, कांग्रेसी जान-बूझकर कर रहे षडय़ंत्र

अंबिकापुरFeb 12, 2025 / 09:01 pm

rampravesh vishwakarma

Political news: कांग्रेस समर्थित महिला डीडीसी प्रत्याशी को मंदिर में जाने से रोका, भाजपा नेता पर अपशब्द कहने का आरोप

Congress DDC candidate reached for complaint in police station

अंबिकापुर. नगरीय निकाय के बाद अब सरगुजा में जिला पंचायत का चुनाव होने वाला है। पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी (Political news) बढ़ी हुई है। इसी बीच जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता पैकरा ने बीजेपी नेता अरविन्द मिश्रा पर जातिगत दुव्र्यवहार करने व मंदिर में जाने से रोकने का आरोप लगाया है। सरिता पैकरा ने मंगलवार की शाम को कांग्रेस नेताओं के साथ आजाक थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं भाजपा ने इस विवाद को लेकर कहा है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।
अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम भफौली निवासी सरिता पैकरा पति विवेक पैकरा 22 वर्ष जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी है। सरिता पैकरा ने आजाक थाना में लिखित शिकायत की है।
इसमें उन्होंने बताया है कि मंगलवार को वह अपने पति विवेक पैंकरा, जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क (Political news) कर रही थी। सभी चुनाव प्रचार के लिए अजिरमा गए थे। यहां स्थित वल्लभ राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो वहां भाजपा नेता अरविंद मिश्रा ने उन्हें रोक दिया।
उन्होंने कहा कि यहां भाजपा का कार्यक्रम है, आपलोग कांग्रेस से हैं अंदर नहीं जा सकते। वहीं सरिता सिंह ने जाति सूचक अपशब्द (Political news) कहने का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें

Dangerous stunt in car: Video: फेयरवेल पार्टी के बाद कार सवार छात्र-छात्राओं का शहर में खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

Political news: देर शाम थाने में शिकायत

प्रत्याशी सरिता पैकरा ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ देर शाम आजाक थाने पहुंचकर लिखित शिकायत (Political news) दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि हमलोगों को पूजा करने से मना किया गया। हमारी आस्था है कि हम जहां भी जाते हैं, मंदिर में पूजा करते हैं।
मंदिर में मौजूद अरविंद मिश्रा ने कहा कि आपका पूजा करना मना है। इस घटना से आहत हूं। सरिता सिंह व कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत आजाक थाने में की गई है। २४ घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज नहीं करने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें

CG crime: चोरी करने के बाद चोरों की खराब निकली किस्मत, भागते समय पंक्चर हो गया टाटा मैजिक वाहन, फिर…

मंदिर में विवाद का भाजपा से कोई संबंध नहीं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आरोप पर भाजपा जिला सह संवाद प्रमुख रुपेश दुबे ने बताया है कि राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में यदि कोई बात हुई है तो इससे भारतीय जनता पार्टी (Political news) के किसी भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेसी भाजपा पर निराधार आरोप लगाते रहे हैं।
जबकि यह बात सामने आ रही है कि किसी जनपद सदस्य प्रत्याशी के लोगों द्वारा मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया था। वहां भंडारा में उपस्थित लोगों के बीच यदि कोई कहासुनी या विवाद हुआ है तो इस विषय को भाजपा से जोडऩा कांग्रेसियों का षडय़ंत्र है।

मिला है शिकायती आवेदन

आजाक थाना अंबिकापुर के एएसआई इंद्रदेव भगत का कहना है कि सरिता पैकरा का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत (Political news) कराया गया है।

Hindi News / Ambikapur / Political news: कांग्रेस समर्थित महिला डीडीसी प्रत्याशी को मंदिर में जाने से रोका, BJP नेता पर अपशब्द कहने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो