scriptपुष्पराजगढ़ के बरबसपुर में हैंडपंप हवा उगल रहे, टंकी बनी शोपीस | Patrika News
अनूपपुर

पुष्पराजगढ़ के बरबसपुर में हैंडपंप हवा उगल रहे, टंकी बनी शोपीस

घर-घर लगाए गए नल अब तक पानी की एक बूंद नहीं दे सके, तालाब का दूषित पानी पीने को विवश ग्रामीण

अनूपपुरMar 17, 2025 / 12:08 pm

Sandeep Tiwari

गर्मियों का मौसम आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या शुरू हो गई है। पूरे जिले में नल जल योजना के तहत कार्य कराए गए हैं, लेकिन कुछ गांवों में यह किसी काम के नहीं हैं। वहां भी पेयजल की समस्या बनी है। पुष्पराजगढ़ के बरबसपुर गांव में हालात खराब हैं। ग्रामीणों के लिए स्वच्छ पेयजल का कोई इंतजाम नहीं है। ग्रामीण मजबूरी में तालाब और गड्ढों का गंदा पानी पीने को विवश हैं। गांव में पहले कई बोरवेल थे, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण उनमें केसिंग पाइप नहीं डाली गई, जिससे जल स्रोत बंद हो गए। वहीं, बिछाई गई जल सप्लाई पाइपलाइन कई जगह जमीन के ऊपर पड़ी नजर आ रही है, जबकि घर-घर लगाए गए नल अब तक पानी की एक बूंद नहीं दे सके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत में नल जल योजना पूरी तरह से विफल हो चुकी है। शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो ग्रामीणों के लिए यह जल संकट और गंभीर हो सकता है।
आपके माध्यम से पुष्पराजगढ़ विकासखंड के बरबसपुर गांव का मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही स्थल का विजिट किया जाएगा। जो भी समस्या होगी उसका निराकरण कर पेयजल व्यवस्था बहाल की जाएगी। अमित शाह, कार्यपालन अभियंता पीएचई अनूपपुर

Hindi News / Anuppur / पुष्पराजगढ़ के बरबसपुर में हैंडपंप हवा उगल रहे, टंकी बनी शोपीस

ट्रेंडिंग वीडियो