scriptटेंडर समाप्त, जिले के चिकित्सालयों में एक माह से नहीं मिल रही टेलीमेडिसिन सुविधा | Patrika News
अनूपपुर

टेंडर समाप्त, जिले के चिकित्सालयों में एक माह से नहीं मिल रही टेलीमेडिसिन सुविधा

जिले में 35 स्थानों पर संचालित थी सुविधा, इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज परेशान

अनूपपुरMar 18, 2025 / 12:17 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर जिले में बीते एक महीने से टेली मेडिसिन की सुविधा बंद होने से इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टेलीमेडिसिन सुविधा के जरिए जिले में बैठे मरीज अपनी समस्याएं जबलपुर और भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों को बताकर चिकित्सकीय सलाह और उपचार लाभ प्राप्त करते थे। एक महीने पूर्व टेंडर समाप्त हो जाने के कारण टेलीमेडिसिन मशीन के संचालन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी विभाग के पास नहीं है। इससे मरीजों को सुविधा नहीं मिल रही। अनूपपुर जिले में टेलीमेडिसिन सुविधा 35 स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित की जा रही थी। 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसके सेटअप लगाए गए हैं। जो मरीज अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए जबलपुर और भोपाल जाकर इलाज नहीं करा सकते। उन्हें अपने समीपी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा प्रदान की जा रही थी। भोपाल, जबलपुर तथा इंदौर में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक टेलीमेडिसिन चिकित्सा सुविधा में मरीज को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर मार्गदर्शन और उपचार लाभ देते थे।

टेंडर समाप्त होने के बाद नहीं बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था

इस संबंध में चिकित्सालय प्रबंधन ने बताया कि शासन स्तर से निजी एजेंसी को टेलीमेडिसिन मशीन के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 3 वर्षों तक एजेंसी ने इसका संचालन किया। बीते एक माह पूर्व कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण अभी तक नई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। इस संबंध में अनूपपुर कलेक्टर भी समय सीमा की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसके संचालन की व्यवस्था बनाने के निर्देश दे चुके हैं लेकिन अभी तक संचालन की व्यवस्था नहीं बन पाई है। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है।

इलाज में परेशानी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में उपचार के लिए पहुंचे 65 वर्षीय आरएन मिश्रा ने बताया कि पूर्व में यह सुविधा यहां संचालित होने से लाभ मिलता था। बिना जबलपुर भोपाल गए ही वहां के चिकित्सक हमारी समस्याओं को सुनते हुए उपचार लाभ प्रदान करते थे। बीते एक महीने से इसका संचालन बंद होने से परेशानी हो रही है।

शुरू की जाए सुविधा

टेली मेडिसिन उपचार सुविधा का लाभ लेने के लिए पहुंचे सोनू कुमार ने बताया कि 2 महीने पूर्व टेली मेडिसिन सुविधा के जरिए उपचार लाभ प्राप्त किया था। चिकित्सालय में दोबारा आया तो बताया गया कि यह सुविधा अब बंद है। मायूस होकर के वापस लौटना पड़ रहा है। मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सालय में इसे फिर से प्रारंभ किया जाए।
जल्द ही चिकित्सालय के ही कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिलाते हुए टेली मेडिसिन सुविधा मरीजों के लिए प्रारंभ की जाएगी। डॉ. आरके वर्मा, सीएमएचओ

1 अप्रैल से यह सुविधा चिकित्सालयों में प्रारंभ कर दी जाएगी। विभाग को निर्देश दिए गए हैं। संबंधित स्टाफ को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर्षल पंचोली, कलेक्टर

Hindi News / Anuppur / टेंडर समाप्त, जिले के चिकित्सालयों में एक माह से नहीं मिल रही टेलीमेडिसिन सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो