Auraiya Accident:
औरैया जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिरहुली के सामने नेशनल हाईवे पर एक ढाबा के समीप तेज रफ्तार कर ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक से जा टकराई कार सवार लोग कुंभ से स्नान कर वापस अपने घर नोएडा जा रहे थे। इस भीषण सड़क हादसे में रोडवेज बस चालक के प्रवेश सिंह और एक यात्री रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को 50 शैय्या अस्पताल औरैया और जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती कराया।
गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
चार गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने गंभीर घायलों की निगरानी के लिए एक विशेष टीम तैनात की है। चिकित्सकों के साथ समन्वय कर सभी घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक बोले- रोडवेज बस चालक और एक यात्री की हुई मौत
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में रोडवेज बस के चालक एवं एक अन्य की मौत हो गई है। बताया कि कार सवार लोग कुंभ स्नान करके लौट रहे थे। तभी केशव ढाबा के समीप यह हादसा हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।