जयवीर सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आज 50 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अब जब इतने लोग आयोजन के साक्षी बन गए हैं तो कौन अखिलेश जी की सुनने वाला है ? चुपके से डुबकी लगाते हैं और लौटकर आलोचना करते हैं। जिस दिन से महाकुंभ का आयोजन शुरू हुआ उस दिन से कुछ सकारात्मक किया नहीं। बस इतना किया कि चुपके से जाकर डुबकी लगा आए।
इनकी सुनता कौन है: जयवीर सिंह
मंत्री जयवीर सिंह ने आगे कहा कि यही काम इन्होने कोरोना में भी किया था। कोरोना वैक्सीन का विरोध किया और चुपके से टीकाकरण खुद का करा लिया। इनका दोहरा चरित्र देश और दुनिया को दिखाई पड़ रहा है। ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। इनकी बातों को सबलोग बहुत निगेटिविटी के साथ ले रहे हैं। महाकुंभ की योजनाओं पर अखिलेश उठाते रहे हैं सवाल
सपा मुखिया अखिलश यादव महाकुंभ के आयोजन पर लगतार आलोचनात्मक सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने महाकुंभ में आग, महाकुंभ के भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत, ट्रैफिक जाम समेत अन्य मामलों को सरकार को अक्सर घेरा है। अखिलेश अभी भी महाकुंभ के भगदड़ में लापता लोगों की सूचि की मांग लगातार कर रहे हैं और उन्हें मुआवजा देने की आवाज उठा रहे हैं।