Kia Carens Clavis Vs Maruti Suzuki XL6: फीचर्स के मामले में कौन आगे?
Kia Clavis को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें 26.62 इंच का डुअल डिस्प्ले पैनल, डुअल पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इंफोटेनमेंट कंट्रोल स्विच और 64 कलर एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके मुकाबले XL6 में 7-इंच SmartPlay Pro टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और Suzuki Connect जैसे 40+ कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। हालांकि Clavis का फीचर पैकेज इसे ज्यादा प्रीमियम और टेक-फ्रेंडली बनाता है।
Kia Carens Clavis Vs Maruti Suzuki XL6: सेफ्टी फीचर्स में कौन आगे?
Kia Clavis को सेफ्टी के लिहाज से मजबूत बनाया गया है। यह लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिसमें 20 ऑटोनॉमस फीचर्स जैसे 360 डिग्री कैमरा, फॉरवर्ड कोलिजन असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। दूसरी ओर, Maruti XL6 में भी 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP), हिल होल्ड असिस्ट और क्वाड एयरबैग्स दिए गए हैं। हालांकि ADAS जैसी एडवांस्ड सेफ्टी टेक Kia Clavis को सेगमेंट में बढ़त देती है।
Kia Carens Clavis Vs Maruti Suzuki XL6: पॉवरट्रेन के मामले में कौन किस पर भारी?
Kia Carens Clavis को तीन इंजन ऑप्शन के साथ के साथ पेश किया गया है। जिसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। खास बात यह है कि टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा जो पावर पसंद करने वालों के लिए बेहतर हो सकता है। Maruti Suzuki XL6 में 1.5 लीटर K15 Smart Hybrid इंजन मिलता है, जो Idle Start-Stop टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है। इसके अलावा CNG वर्जन भी उपलब्ध है जो इसे ईको-फ्रेंडली विकल्प बनाता है।
Kia Carens Clavis Vs Maruti Suzuki XL6: कीमत में के मामले में कौन है बेहतर?
Kia Carens Clavis की कीमत का ऐलान 2 जून 2025 को किया जाएगा। कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 17 लाख रुपये तक जा सकती है। वहीं Maruti Suzuki XL6 की कीमत 11.83 लाख रुपये से शुरू होकर 14.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यानि कीमत के लिहाज से XL6 एक किफायती और भरोसेमंद विकल्प बनती है।
Kia Carens Clavis Vs Maruti Suzuki XL6: आप कौन सी खरीदें?
Kia Clavis उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त है जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी स्टाइलिश डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स में कोई समझौता नहीं करना चाहते। वहीं Maruti XL6 उनकी पसंद हो सकती है जो बजट में एक भरोसेमंद, बढ़िया माइलेज और CNG विकल्प के साथ फैमिली कार चाहते हैं। दोनों MPV अपने-अपने तरीके से खास हैं फैसला अब आपके हाथ में है कि किधर जाना बेहतर रहेगा।