अप्रैल में कार बिक्री में बड़ा उलटफेर: टॉप 10 से बाहर हुई टाटा पंच, मारुति का दबदबा कायम
Top 10 Selling Cars April 2025: मार्केट में लगातार नए मॉडल्स की एंट्री हो रही है, जिससे आने वाले महीनों में सेल्स चार्ट में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Top 10 Selling Cars April 2025: मई 2025 की शुरुआत के साथ ही ऑटो कंपनियों ने अप्रैल महीने की सेल रिपोर्ट जारी कर दी है। इस बार कार बिक्री के आंकड़ों में कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं, वहीं कुछ लोकप्रिय मॉडल्स ने अपनी पुरानी जगह बरकरार रखी है।
अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा ने फिर से टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया है। कंपनी ने इस मॉडल की 17,016 यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।
इसके बाद मारुति डिजायर (16,996 यूनिट्स) और मारुति ब्रेजा (16,971 यूनिट्स) बेहद मामूली अंतर से दूसरे और तीसरे स्थान पर रही हैं।
टॉप 10 कारों की पूरी लिस्ट
रैंक
कार का नाम
बिक्री (यूनिट्स)
1
हुंडई क्रेटा
17,016
2
मारुति डिजायर
16,996
3
मारुति ब्रेजा
16,971
4
मारुति अर्टिगा
15,780
5
महिंद्रा स्कॉर्पियो
15,534
6
टाटा नेक्सॉन
15,457
7
मारुति स्विफ्ट
14,592
8
मारुति फ्रॉन्क्स
14,345
9
मारुति वैगनआर
13,413
10
मारुति बलेनो
13,180
टाटा पंच टॉप 10 से बाहर
2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV टाटा पंच, अप्रैल में टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गई है। इसकी बिक्री 12,496 यूनिट्स रही और इसे 11वां स्थान मिला है।
टॉप 10 में मारुति का वर्चस्व
इस महीने की लिस्ट में मारुति की 7 कारों ने टॉप 10 में जगह बनाई है, जबकि हुंडई, टाटा और महिंद्रा की एक-एक कार शामिल रही हैं। इससे यह साफ है कि मारुति सुजुकी की पकड़ अभी भी भारतीय बाजार में सबसे मजबूत बनी हुई है।