scriptAyodhya Homestay: अयोध्या में होम स्टे संचालकों की मौजां ही मौजां | Ayodhya Homestays Booming: A New Era of Hospitality and Earnings | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya Homestay: अयोध्या में होम स्टे संचालकों की मौजां ही मौजां

Ayodhya में रामलला के भव्य मंदिर के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या ने होम स्टे व्यवसाय को नई ऊंचाइयां दी हैं। दिव्य अयोध्या ऐप से 69 लाख से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं, जिससे संचालकों की आय दोगुनी हो गई है। सरकार की पहल से स्थानीय लोगों को बड़ा आर्थिक लाभ मिल रहा है।

अयोध्याFeb 17, 2025 / 12:08 am

Ritesh Singh

अब तक 69 लाख लोगों ने होम स्टे बुक कराए

अब तक 69 लाख लोगों ने होम स्टे बुक कराए

Ayodhya: अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की बाढ़ सी आ गई है। दूर-दूर से लोग अपने आराध्य के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। इस श्रद्धा के सैलाब का सीधा लाभ अयोध्या के व्यापारियों और होम स्टे संचालकों को मिल रहा है। दिव्य अयोध्या ऐप के जरिए अब तक 69 लाख से अधिक श्रद्धालु होम स्टे बुक कर चुके हैं।

रामलला के दर्शन और होम स्टे की बढ़ती मांग

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। योगी सरकार ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए पहले ही होम स्टे योजना शुरू कर दी थी, जिससे स्थानीय लोग भी इसका लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़ें

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद लखनऊ में अलर्ट, चारबाग स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा 

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय के अनुसार, “अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं के कारण होम स्टे की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। इससे स्थानीय लोगों को अच्छी आमदनी हो रही है और श्रद्धालुओं को ठहरने में सुविधा मिल रही है।”

1136 भवन होम स्टे के रूप में पंजीकृत

अयोध्या में होम स्टे पंजीकरण की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2022 से शुरू हुई थी। अब तक 1136 भवनों को होम स्टे के रूप में पंजीकृत किया जा चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “दिव्य अयोध्या ऐप” लॉन्च किया था, जो अब ऐप्पल और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

होम स्टे की कीमत और ऑनलाइन बुकिंग सुविधा

श्रद्धालु और पर्यटक दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से 1500 से 2500 रुपये के बीच होम स्टे बुक कर सकते हैं। इसके अलावा yatradham.com और easemytrip.com को भी इस ऐप से जोड़ा गया है, जिससे बुकिंग की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में होगा क्रिकेट का महाकुंभ: आईपीएल 2024 के 7 बड़े मुकाबले

संचालकों की बढ़ी आमदनी

हरिओम होम स्टे – मुफ्त सेवा और रामकथा का आयोजन

नाका बाईपास के निकट हरिओम होम स्टे के संचालक पंकज मिश्र बताते हैं, “हमारे पिताजी राजमणि मिश्र श्रद्धालुओं को घर के सदस्यों की तरह मानते हैं। सुबह आने वालों को पानी और मीठा, शाम को चाय मुफ्त में दी जाती है। साथ ही शाम को अतिथियों को राम कथा और अयोध्या के बारे में बताया जाता है। पहले हमारी आमदनी 15-20 हजार रुपये थी, जो अब 50-60 हजार रुपये हो गई है।”

अवध होम स्टे – आमदनी में तीन गुना इजाफा

अवध होम स्टे के मालिक अमरेश पांडेय का कहना है, “हमारा होम स्टे 15 जनवरी 2024 को पंजीकृत हुआ था। पहले हमारी आमदनी 15,000 रुपये थी, लेकिन अब यह 70-80 हजार रुपये प्रतिमाह हो गई है। कुंभ मेले के दौरान आमदनी और बढ़ गई है।”
यह भी पढ़ें

 योगी सरकार के 8 साल: उपलब्धियों का जश्न, नई योजनाओं का खाका तैयार 

श्री राघव और वंदना होम स्टे – 1 लाख रुपये तक की मासिक कमाई

श्री राघव होम स्टे के मालिक विमल श्रीवास्तव ने बताया, “पहले प्रतिमाह 60,000 रुपये की आमदनी होती थी, लेकिन कुंभ मेले में यह बढ़कर 90,000 से 1 लाख रुपये हो गई है।”

कलश होम स्टे – आमदनी दोगुनी हुई

डॉ. सविता के स्वामित्व वाले कलश होम स्टे का पंजीकरण जनवरी 2024 में हुआ था। वह बताती हैं, “पहले हमारी आमदनी 80 हजार से 1 लाख रुपये थी, लेकिन कुंभ मेले के दौरान यह 1.5 से 2 लाख रुपये तक पहुंच गई है। योगी सरकार ने हमें आमदनी का एक बेहतरीन जरिया दे दिया है।”
यह भी पढ़ें

लखनऊ में आईटी सिटी का सपना होगा साकार: LDA ने जारी किया टेंडर, अप्रैल से होगा काम शुरू 

होम स्टे से श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधा

होम स्टे योजना के कारण न सिर्फ स्थानीय लोगों की आमदनी बढ़ी है, बल्कि श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित और सस्ती ठहरने की सुविधा मिल रही है। अयोध्या में होम स्टे एक नया ट्रेंड बन चुका है, जहां लोग होटल की बजाय घर जैसे माहौल में ठहरना पसंद कर रहे हैं।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya Homestay: अयोध्या में होम स्टे संचालकों की मौजां ही मौजां

ट्रेंडिंग वीडियो