Ayodhya News:
अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते राम मंदिर के सामने से नहीं निकल जा सकी। गुरुवार को दोपहर 12 बजे सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर रथ पर रखा गया। लता मंगेशकर चौक होते हुए सरयू घाट लाया गया। सरयू घाट पर उन्हें जल समाधि दी जाएगी।
बैंड बाजा के साथ निकली अंतिम यात्रा लोगों ने की पुष्प वर्षा कर दी श्रद्धांजलि
अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा बैंड बाजा के साथ निकली गई। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। पुजारी के अंतिम दर्शन के लिए सरयू किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालु खड़े रहे। इससे पहले सुबह राज्यमंत्री सतीश शर्मा और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने आचार्य सत्येंद्र दास को श्रद्धांजलि दी। Balrampur: पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलेगी ये 7 सुविधा,अनुपालन न होने पर जुर्माना के साथ आपूर्ति बिक्री होगी सस्पेंड
रामनगरी में दौड़ी शोक की लहर
जब रामलला टेंट में थे तब से और अब जब दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान हुए। तब से आचार्य सत्येंद्र दास प्रभु राम की सेवा की। वर्ष 1992 से लेकर अब तक वह राम मंदिर के मुख्य पुजारी रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन प्रभु राम को समर्पित कर दिया। आचार्य सत्येंद्र दास के निधन से पूरे अयोध्या में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।