scriptRamlala Temple: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कुंभ के चलते 25 दिन हुआ बन्द, मार्च नहीं अब इस माह में पूरा होगा निर्माण | Patrika News
अयोध्या

Ramlala Temple: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कुंभ के चलते 25 दिन हुआ बन्द, मार्च नहीं अब इस माह में पूरा होगा निर्माण

Ramlala Temple: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। अयोध्या में रामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई थी। अब यह निर्माण कार्य 3 महीने बाद पूरा होगा।

अयोध्याFeb 21, 2025 / 01:27 pm

Mahendra Tiwari

Ramlala Temple

राम मंदिर निर्माण करते मजदूर फाइल फोटो सोशल मीडिया से

Ramlala Temple: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में महाकुंभ से अयोध्या पहुंच रही भीड़ के चलते निर्माण कार्य 25 दिनों से प्रभावित हो गया है। राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन अब निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा न होकर बल्कि 3 महीने बाद यह कार्य जून में पूरा होने की संभावना है।

संबंधित खबरें

Ramlala Temple: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अब जून माह में पूरी होने की संभावना है। महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या पहुंच रही है। जिसके कारण मंदिर का निर्माण प्रभावित हो रहा है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्र और चंपत राय ने यह जानकारी मीडिया को जारी किए गए एक बयान में दी।

निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद मंदिर निर्माण समिति ने दी जानकारी

मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर में परकोटे में जो शिव जी का मंदिर है। वहां शिवलिंग की स्थापना मार्च में पूरी हो जाएगी। हनुमान मंदिर के शिखर का निर्माण शुरू हो गया है। महामंत्री चंपत राय ने बताया कि तीन दिन चली समीक्षा बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। इस दौरान कुछ नए प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है।

अब जून तक पूरा हो पाएगा मंदिर निर्माण का कार्य

राम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री चंपत राय ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ से लौट कर भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु की बड़ी भीड़ के कारण निर्माण कार्य 25 दिन बाधित रहा। ऐसे में मार्च महीने में निर्माण कार्य पूरा होने की जो तिथि निर्धारित की गई थी। वह जून में पूरा होगा। जबकि परकोटे का काम सितंबर तक हो पाएगा।
यह भी पढ़ें

Gonda News: डीएम का कड़ा एक्शन खराब रैंकिंग वाले विभाग को चेतावनी, एक्सईएएन का रोका वेतन

राम मंदिर परिसर के 11 नंबर गेट का निर्माण कार्य हुआ शुरू

राम मंदिर परिसर के 11 नंबर गेट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जबकि तीन नंबर गेट का निर्माण कार्य अभी नहीं शुरू हो पा रहा है। क्योंकि इसी गेट से श्रद्धालु अभी बाहर जा रहे हैं। जैसे-जैसे भीड़ कम होगी। मूर्तियों की लगाने का काम शुरू हो जाएगा। सबसे पहले गोस्वामी तुलसीदास जी की मूर्ति लगाई जाएगी।

Hindi News / Ayodhya / Ramlala Temple: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कुंभ के चलते 25 दिन हुआ बन्द, मार्च नहीं अब इस माह में पूरा होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो