scriptभीषण हादसा: मिनी बस और ट्रक की टक्कर में महाकुम्भ जा रहे 40 श्रद्धालु घायल | Horrible accident in Mau: Mini bus and truck collide, 40 devotees injured | Patrika News
मऊ

भीषण हादसा: मिनी बस और ट्रक की टक्कर में महाकुम्भ जा रहे 40 श्रद्धालु घायल

प्रयागराज कुंभ मेले के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और एक डीसीएम (ट्रक) के बीच भीषण टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों रोड पर पलट गए, जिससे आवागमन भी अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते कई हाईवे पर किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।

मऊFeb 22, 2025 / 08:47 am

Abhishek Singh

मऊ जिले के दोहरीघाट नई बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज कुंभ मेले के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और एक डीसीएम (ट्रक) के बीच भीषण टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों रोड पर पलट गए, जिससे आवागमन भी अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते कई हाईवे पर किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। इस हादसे में लगभग 40 श्रद्धालु घायल हो गए।

घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया


हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। दर्जनों एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मऊ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।मिनी बस में सवार सभी श्रद्धालु बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी थे और प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नीपू शर्मा (सिवान के रहने वाले बस में सवार घायल) ने बताया कि हम लोग कुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। ट्रक ने सामने से बस में टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई हम लोग लगभग 40 लोग घायल हुए हैं।
जिपलू मल्लाह (बस में सवार घायल श्रद्धालु) का कहना है कि हम लोग गोरखपुर की तरफ से आ रहे थे की एक ट्रक ने हमारे बस को जोरदार टक्कर मार दिया हमारे बस फेंका कर पलट गई। स्थानीय लोगों ने जट कर निकाला है तब जाकर हम लोगों की जान बची है कई लोगों को चोटे आई हैं।

स्थानीय प्रशासन सतर्क, जांच जारी


प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Mau / भीषण हादसा: मिनी बस और ट्रक की टक्कर में महाकुम्भ जा रहे 40 श्रद्धालु घायल

ट्रेंडिंग वीडियो