घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। दर्जनों एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मऊ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।मिनी बस में सवार सभी श्रद्धालु बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी थे और प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नीपू शर्मा (सिवान के रहने वाले बस में सवार घायल) ने बताया कि हम लोग कुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। ट्रक ने सामने से बस में टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई हम लोग लगभग 40 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय प्रशासन सतर्क, जांच जारी
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।