महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद आजमगढ़ में शहर के पश्चिम छोर पर स्थित पौराणिक बाबा भंवरनाथ मंदिर पर भोर से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जहां सुबह से ही भीड़ बढ़ती जा रही थी, पुरुषों की अलग कतार तो महिलाओं की भी अलग लंबी कतार लगी रही। लेकिन भंवरनाथ मंदिर में स्थापित बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लालायित भक्तों के माथे पर कोई शिकन नहीं थी।
घंटों इंतजार के पल को जयकारे लगाकर जयघोष करते रहे, जहां जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था। ऐसा लग रहा मानों पूरा शहर आज ही उमड़ पड़ेगा। भक्तों ने बारी-बारी से जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर बाबा को प्रसन्न किया। बाहर आकर दान पुण्य किया और माथे पर त्रिपुंड तिलक भी लगवाया। मंदिर परिसर में भक्ति संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां गायक कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों से सभी को सराबोर कर रहे। प्रसिद्ध मंदिर बाबा भंवरनाथ को भव्य रूप से सजाया गया, मंदिर परिसर में पूरा गहमा गहमी का माहौल है।
लोगों की मान्यता है कि यहां पर विवाह के दौरान भगवान शिव तथा अन्य देवों का सीधा आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन सफल रहता है। वहीं श्रद्धालुओं ने व्यवस्था को लेकर प्रशासन की प्रशंसा भी की।