सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए हल्के बल का प्रयोग करते हुए भरी मात्रा में पुलिस की तैनाती कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने इस पूरे मामले में बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। घटना के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान पुलिस कर रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।