scriptAzamgarh News: तुम्हारा बेटा सऊदी में सीबीआई की गिरफ्त में है, पैसे भेज दो वरना जेल में डाल दिया जायेगा, पिता को कॉल करके खाते से उड़ाए 1.7 लाख | Azamgarh News: Your son is in the custody of CBI in Saudi, send money or else he will be put in jail, called father and withdrew 1.7 lakhs from the account | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: तुम्हारा बेटा सऊदी में सीबीआई की गिरफ्त में है, पैसे भेज दो वरना जेल में डाल दिया जायेगा, पिता को कॉल करके खाते से उड़ाए 1.7 लाख

बरदह थानांतर्गत एक गांव में अज्ञात नंबर से फोन करके साइबर अपराधियों ने पिता से 1 लाख 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। इस संबंध में पीड़ित ने बरदह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

आजमगढ़Mar 27, 2025 / 01:29 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ के बरदह थानांतर्गत एक गांव में अज्ञात नंबर से फोन करके साइबर अपराधियों ने पिता से 1 लाख 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। इस संबंध में पीड़ित ने बरदह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

बरदह थाना में तहरीर देते हुए अबुतराब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम उसरी खुर्रमपुर, थाना ने बताया कि 7 मार्च को उसके मोबाइल पर मो0 इकबाल निवासी बेतिया मध्य प्रदेश का अपने आईडी एलेकस अब्दुल्लाह खान द्वारा मुझे फोन करके बताया कि आपका बीजा खत्म हो गया है। आपके लड़के अबुल्लाह को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करके सउदी अरब रेयाज में बैठाया गया हैं। आप तत्काल मेरी आईडी एकाउण्ट में 1,70,000-00 तुरन्त भेजो नहीं तो सउदी अरब के जेल में डाल दिया जायेगा। मैं डरा सहमा उसके खाते में 1.70 हजार रुपए भेज दिया। जब मैंने अपने पुत्रों एवं स्वयं द्वारा जानकारी किया गया तो पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गयी है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: तुम्हारा बेटा सऊदी में सीबीआई की गिरफ्त में है, पैसे भेज दो वरना जेल में डाल दिया जायेगा, पिता को कॉल करके खाते से उड़ाए 1.7 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो