अपराधियों से सख्ती से निबटने के सरकार की मंशा के तहत जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 18 सितम्बर 2022 को थाना महराजगंज में पंजीकृत मुकदमें में वांछित अभियुक्तों अनिल यादव पुत्र स्व0 जीवधन यादव, संजय यादव पुत्र उदयभान यादव, अखिलेश यादव पुत्र स्व0 जीवधन यादव समस्त निवासी कुढही थाना महराजगंज, अमरनाथ यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव निवासी जजमनजोत थाना महराजगंज, रवि यादव पुत्र मुरारी यादव निवासी आराजी देवारा करखिया थाना रौनापार की विवेचना थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा की जा रही थी। उपरोक्त मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त अखिलेश यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है, उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपनी पत्नी सुमन देवी के नाम से 11 अप्रैल 2019 को ग्राम कुढ़ही, तहसील सगड़ी में विद्या देवी पत्नी हरिशंकर, निवासी बैदोली, जनपद गोरखपुर की जमीन क्रय किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन का मूल्य 5,88,000/- रुपया निर्धारित किया गया है।