scriptAzamgarh News: अखिलेश यादव की 5 लाख 88 हजार की संपत्ति कुर्क, पुलिस की बड़ी कार्रवाई | Azamgarh News: Akhilesh Yadav's property worth 5 lakh 88 thousand seized, big police action | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: अखिलेश यादव की 5 लाख 88 हजार की संपत्ति कुर्क, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

महाराजगंज थाने में वांछित गैंगस्टर अखिलेश यादव की लगभग 6 लाख की संपत्ति को आजमगढ़ पुलिस ने कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई अपराध से अर्जित संपत्ति के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई।

आजमगढ़Mar 27, 2025 / 06:40 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाने में वांछित गैंगस्टर अखिलेश यादव की लगभग 6 लाख की संपत्ति को आजमगढ़ पुलिस ने कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई अपराध से अर्जित संपत्ति के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई।

अपराधियों से सख्ती से निबटने के सरकार की मंशा के तहत जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 18 सितम्बर 2022 को थाना महराजगंज में पंजीकृत मुकदमें में वांछित अभियुक्तों अनिल यादव पुत्र स्व0 जीवधन यादव, संजय यादव पुत्र उदयभान यादव, अखिलेश यादव पुत्र स्व0 जीवधन यादव समस्त निवासी कुढही थाना महराजगंज, अमरनाथ यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव निवासी जजमनजोत थाना महराजगंज, रवि यादव पुत्र मुरारी यादव निवासी आराजी देवारा करखिया थाना रौनापार की विवेचना थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा की जा रही थी। उपरोक्त मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त अखिलेश यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है, उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपनी पत्नी सुमन देवी के नाम से 11 अप्रैल 2019 को ग्राम कुढ़ही, तहसील सगड़ी में विद्या देवी पत्नी हरिशंकर, निवासी बैदोली, जनपद गोरखपुर की जमीन क्रय किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन का मूल्य 5,88,000/- रुपया निर्धारित किया गया है।
विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से अभियुक्त द्वारा उक्त अवैध रुप से क्रय की गयी भूमि को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष 14(1) की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त जमीन को कुर्क करने हेतु 28 फरवरी 2025 को आदेश जारी किया गया जिसके अनुपालन में 26 मार्च को को नायब तहसीलदार हरैया संजय कुमार राय, थानाध्यक्ष रौनापार व प्र0नि0 महराजगंज की टीम की मौजूदगी में अभियुक्त अखिलेश यादव द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित उक्त सम्पत्ति को कुर्क कराया गया। अभियुक्त अखिलेश यादव पर जनपद के विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: अखिलेश यादव की 5 लाख 88 हजार की संपत्ति कुर्क, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो