scriptAzamgarh: ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीएम को सौंपा पत्रक, धन गबन के साथ उत्पीड़न का लगाया आरोप | Come | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh: ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीएम को सौंपा पत्रक, धन गबन के साथ उत्पीड़न का लगाया आरोप

आजमगढ़ हरैया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीएम को सौंपा पत्रक धन गबन के साथ उत्पीड़न का लगाया आरोप

आजमगढ़Mar 05, 2025 / 08:30 am

Abhishek Singh

Azamgarh news

आज़मगढ़ समाचार

आजमगढ़ क्षेत्र समिति हरैया के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को पत्रक सौंप कर ब्लॉक प्रमुख हरैया संदीप पटेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के मांग किया। ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख हरैया संदीप पटेल द्वारा विकास कार्यों में धांधली की जाती है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों का मानदेय नहीं दिया जाता है, करीब 3.7 लाख रुपए मानदेय का गबन कर लिया गया। जब इस बाबत ब्लॉक प्रमुख से मुलाकात की जाती है तो उनके द्वारा अनदेखा करते हुए धमकी दी जाती है। पूर्व में गबन की जांच करने के लिए बीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

सदस्यों के उत्पीड़न का लगा आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कार्य योजना नहीं लिया जाता है और न ही उनके क्षेत्र में कोई विकास कार्य कराया जाता है। आए दिन ब्लॉक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न करना आम बात हो गई। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में वंदना, बनारसी लाल, मंजू, संतोष, अंजनी, रीमा, नीतीश कुमार पाठक, लालमुनि आदि उपस्थित रहे। इस बाबत ब्लॉक प्रमुख हरैया संदीप पटेल से बात की गई तो उन्होंने जानकारी न होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh: ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीएम को सौंपा पत्रक, धन गबन के साथ उत्पीड़न का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो