Bahraich News: श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के गांव बबरापुर के रहने वाले ननके 23 वर्ष गैर इरादतन हत्या के एक मामले में जिला कारागार में निरुद्ध है। बीते 7 दिसंबर को वह जेल में बंद हुआ था। शुक्रवार की शाम उसने जेल के टॉयलेट में अपना गला रेत लिया। ड्यूटी कर रहे जेल के सिपाहियों ने काफी देर तक बंदी के टॉयलेट से बाहर न निकलने पर जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में खून से लतपथ जमीन पर पड़ा था। उसने अपना गला रेत कर जान देने की कोशिश की थी। ड्यूटी कर रहे सिपाही ने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों को सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायल कैदी को तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचे बंदी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उसकी जमानत मंजूर हो गई है। लेकिन उसे जमानत दार नहीं मिल रहे हैं। जिसके कारण उसने अपना गला रेता है।
लोहे के गेट का टीन चद्दर तोड़कर धार बनाकर अपना गला रेत लिया
जिला कारागार के जेलर अजय झा ने बताया कि बैरक से बंदी नित्यक्रिया के लिए शौचलय गया था। वहां पर उसने शौचलय के लोहे के गेट के टीन को काटकर धारदार बना लिया उसके बाद उसी से अपना गला रेत लिया। ड्यूटी कर रहे सिपाही ने जैसे ही उसे दिखा तत्काल उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।