scriptKBC: कौन बनेगा करोड़पति शिक्षक के बेटे ने (KBC) में जीते 3.20 लाख, एसपी ने किया सम्मानित अंडर 16 में 9 साल के आरव का दिखा जलवा | Patrika News
बहराइच

KBC: कौन बनेगा करोड़पति शिक्षक के बेटे ने (KBC) में जीते 3.20 लाख, एसपी ने किया सम्मानित अंडर 16 में 9 साल के आरव का दिखा जलवा

KBC: मूल रूप से मेरठ जिले के रहने वाले बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के 9 साल के बेटे आरव का कौन बनेगा करोड़पति केबीसी में दिखा जलवा बहराइच के एसपी ने बेटे को सम्मानित किया।

बहराइचFeb 07, 2025 / 08:16 pm

Mahendra Tiwari

KBC

बहराइच एसपी ने KBC जीतने वाले आरव को किया सम्मानित

KBC: बहराइच जिले के कैसरगंज प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के बेटे आरव ने अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति शो के अंडर 16 में KBC की हॉट सीट पर 3.20 लाख रुपये जीता है। 9 साल के आरव की इस उपलब्धि पर बहराइच के एसपी ने बच्चों को माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है।
KBC: बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के बेटे ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के हॉट सीट पर बैठकर 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर अपने माता-पिता के साथ जिले का राम रोशन किया है। बच्चे की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने उसे सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: एक अधिकारी को 17 दिन डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 78.80 लाख, IPS बन धमकाया जानिए अधिकारी की दर्द भरी कहानी

सीओ कार्यालय में समारोह आयोजित कर बच्चे को किया गया सम्मानित

KBC की हॉट सीट तक पहुंचने वाले आरव रघुवंशी को गुरुवार की शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेएएसपी नगर रामानन्द कुशवाहा, सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, नगर पंचायत अध्यक्ष यूसुफ अली सोनू, बकाउल्लाह, मनोज सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Hindi News / Bahraich / KBC: कौन बनेगा करोड़पति शिक्षक के बेटे ने (KBC) में जीते 3.20 लाख, एसपी ने किया सम्मानित अंडर 16 में 9 साल के आरव का दिखा जलवा

ट्रेंडिंग वीडियो