Bahraich News: रेलवे सुरक्षा बल
बहराइच पर रेलवे की जमीन पर दुकानों को लगवाकर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में नगर पंचायत रिसिया की रहने वाले मनीष कुमार गुप्ता ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र भेजा था। जिसके बाद कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी बहराइच को जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत कर्ता मनीष कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन रिसिया के पास आरपीएफ बहराइच द्वारा करीब 200 दुकानें अवैध रूप से लगवाई गई हैं। जिनसे हर महीने लाखों रुपये की वसूली की जा रही है।
Balrampur: पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलेगी ये 7 सुविधा,अनुपालन न होने पर जुर्माना के साथ आपूर्ति बिक्री होगी सस्पेंड
आयुक्त ने 7 दिनों के भीतर कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट
यह वसूली आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक व उनके अधीनस्थ स्टाफ की मिलीभगत से कराई जा रही है। जिसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल बताया गया है। कमिश्नर ने जिलाधिकारी बहराइच को आदेश दिया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सात दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।