scriptपाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक का जिलेवासियों ने दिल खोल कर किया स्वागत | Patrika News
बालाघाट

पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक का जिलेवासियों ने दिल खोल कर किया स्वागत

अभविप के युवाओं ने निकाली रैली, काली पुतली चौक में जमकर की गई आतिशबाजी
आमजनों ने कहां पहलगांव हमले के बाद उबाल मार रहा था खून, अब जाकर मिली ठंडक

बालाघाटMay 07, 2025 / 08:46 pm

mukesh yadav

अभविप के युवाओं ने निकाली रैली, काली पुतली चौक में जमकर की गई आतिशबाजी

अभविप के युवाओं ने निकाली रैली, काली पुतली चौक में जमकर की गई आतिशबाजी

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद सुबह से ही जिले में खुशी का माहौल रहा। सोशल मीडियां पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं सांझा करते नजर आए। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने शहर में रैली निकाल, सेना और सरकार की इस कार्रवाई का स्वागत किया। काली पुतली चौक में खूब आतिशबाजी कर सेना और सरकार का आभार जताया है।
बता दें कि भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की कार्रवाई की। लोग जब सुबह उठे तो उन्हें भारत ही स्ट्राइक के बारे में पता चला। सभी ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया।

सेना का बढ़ाया उत्साह

अभविप के आदित्य अग्रवाल ने बताया कि पहलगांव आतंकी हमले के बाद देश और जिले के युवाओं का खून बदला लेने उबाल मार रहा था। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सभी के कलेजे को ठंडक मिली है। उन्होंने बताया कि सेना का उत्साह और हौसला बढ़ाने व देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री व अन्य के प्रति आभार व्यक्त करने उन्होंने शहर में बाइक रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया। वहीं काली पुतली चौक मे आतिशबाजी भी की गई।

यह रहे शामिल

कार्यक्रम में सुब्रत जैन, आदित्य अग्रवाल, कलश असाटी, राहुल बुर्डे, कुनाल सहारे, उमंग पालेवार, कुबेर सिंह, अनिकेत लखेरा, सैंकी जैसवाल, मार्शल कटरे, अमन दशहरिए, अभिषेक परिहार, अंश चौबे, समय मित्तल, उदय बंबुरे, मोहित लिल्हारे, देव बिसेन, संदीप माहुले, कृत्यग बिसेन सहित अन्य युवा शामिल रहे।
इनका कहना है।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत की वायु सेना को मुबारक बाद आर्मी जिंदाबाद। देश आपके साथ है। आगे और कार्रवाई की आपसे रणनीति के तहत उम्मीद करते हैं। दुश्मन की कमर तोडकऱ ही आना।
युनूस खान, सामाजिक कार्यकर्ता
हमारी सेना ने पाकिस्तान पर आक्रमण किया है, बहुत अच्छा हुआ है। उन गद्दारों ने हमारे लोगों की जान ली उसके बदले में यह भी बहुत कम है। इससे ज्यादा आक्रमण पाकिस्तान के उपर होना ही चाहिए।
आदित्य अग्रवाल, एबीवीपी कार्यकर्ता
न्याय हुआ जैश ए मोहम्मद से जुड़े ठिकानों में ऐसे संगठनों के ठिकाने भी शामिल थे, जो वर्षो से भारत की अखंडता को प्रभावित करने का काम करते आ रहे थे। इन्हें सबक सिखाना बहुत जरूरी था, जय हिंदी।
उमंग पालेवार, जागरूक युवा
पहलगांव हमले के बाद से ही हमारे हिंदुस्तान के लोगों का खून बौखलाया हुआ है। सेना की कार्रवाई के बाद कलेजे को ठंडक मिली है। ऐसे समय में देश का प्रत्येक युवा प्रधानमंत्री मोदी और अपने देश के साथ में है।
राहुल बुर्डे, युवा
पाकिस्तान को सबक खिलाना जरूरी था। सरकार ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक कर अच्छा काम किया है। पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। हम चाहते हैं कि इस बार दुश्मन को पूरी तरह से निस्तेनाबूत किया जाए।
कलश असाटी, युवा

Hindi News / Balaghat / पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक का जिलेवासियों ने दिल खोल कर किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो