सेना का बढ़ाया उत्साह
अभविप के आदित्य अग्रवाल ने बताया कि पहलगांव आतंकी हमले के बाद देश और जिले के युवाओं का खून बदला लेने उबाल मार रहा था। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सभी के कलेजे को ठंडक मिली है। उन्होंने बताया कि सेना का उत्साह और हौसला बढ़ाने व देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री व अन्य के प्रति आभार व्यक्त करने उन्होंने शहर में बाइक रैली निकाल कर नगर भ्रमण किया। वहीं काली पुतली चौक मे आतिशबाजी भी की गई।यह रहे शामिल
कार्यक्रम में सुब्रत जैन, आदित्य अग्रवाल, कलश असाटी, राहुल बुर्डे, कुनाल सहारे, उमंग पालेवार, कुबेर सिंह, अनिकेत लखेरा, सैंकी जैसवाल, मार्शल कटरे, अमन दशहरिए, अभिषेक परिहार, अंश चौबे, समय मित्तल, उदय बंबुरे, मोहित लिल्हारे, देव बिसेन, संदीप माहुले, कृत्यग बिसेन सहित अन्य युवा शामिल रहे।ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत की वायु सेना को मुबारक बाद आर्मी जिंदाबाद। देश आपके साथ है। आगे और कार्रवाई की आपसे रणनीति के तहत उम्मीद करते हैं। दुश्मन की कमर तोडकऱ ही आना।
युनूस खान, सामाजिक कार्यकर्ता
आदित्य अग्रवाल, एबीवीपी कार्यकर्ता
उमंग पालेवार, जागरूक युवा
राहुल बुर्डे, युवा
कलश असाटी, युवा