scriptअनियंत्रित होकर घर में जा घुसा बेलगाम हाइवा वाहन, फिर ग्रामीणों ने उठाया यह कदम | Patrika News
बालाघाट

अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा बेलगाम हाइवा वाहन, फिर ग्रामीणों ने उठाया यह कदम

गुस्साएं ग्रामीणों ने सडक़ पर लगाया जाम, मुआवजे की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण
मौके पर बनी रही तनाव की स्थिति, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव
विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने शांत कराया मामला

बालाघाटMay 09, 2025 / 08:37 pm

mukesh yadav

गुस्साएं ग्रामीणों ने सडक़ पर लगाया जाम, मुआवजे की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण

गुस्साएं ग्रामीणों ने सडक़ पर लगाया जाम, मुआवजे की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण

बेलगाम हाइवा डंपर तेज गति से अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा और पलट गया। इस हादसे में घर पूरी तरह से जमींनदोज हो गया। घर में बंधे पांच मवेशियों में चार की दबने से मौत हो गई। वहीं डंपर में सवाल हेल्पर और अन्य दो लोग घायल हो गए। जिन्हें कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हेल्पर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने 09 मई की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर बीच सडक़ पर जाम लगा दिया। गांव में तनाव और गहमा गहमी की स्थिति निर्मित हो गई।
जानकारी लगने पर आस-पास थाना चौकियों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और विधायक ने ग्रामीणों को समझाईश देकर डंपर मालिक से आर्थिक सहायता दिलवाई। इसके बाद कही जाकर मामला शांत हो पाया।
पूरा मामला कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम खजरी से सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां 9 मई की प्रात: करीब 4 बजे कटंगी से बोनकट्टा की तरफ तेज गति से जा रहा हाइवा डंपर क्रमांक एमपी 22 जेड सी 3510 अनियंत्रित होकर ग्राम के खिलेंद्र तुरकर के घर में पलट गया। इस हादसे में खिलेंद्र तुरकर और बलराम सोनवाने को नुकसान होने की बात कही जा रही है। वहीं फेरी लगाकर चटाई बेचने वाले करीब पांच लोग घर के आंगन में सोए हुए थे। इनमें मांगेलाल पिता गोवर्धन और उसका बेटा अंबालाल दोनों निवासी ग्राम नागझिरी उज्जैन घायल हो गए हैं। जिन्हें कटंगी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डंपर में फसे रहे चालक व हेल्पर

स्थानीय जनों के अनुसार घटना इतनी भीषण थी कि डंपर चालक और हेल्पर वाहन में फंसे हुए थे। जिन्हें ग्रामीणों में बाहर निकाला। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। वहीं हेल्पर नितेश पिता कामसिंह आचरे (25) पाठरपारा गंगेरूआ थाना अरी जिला सिवनी को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यहां उसका उपचार जारी है।

ग्रामीणों ने लगाया जाम

सुबह करीब 08 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं। जिन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर जाम लगाया दिया। ग्राम खजरी में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी मिलते ही एसडीओपी विवेक शर्मा, थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले, एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, तहसीलदार सुरेश उपाध्याय अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया। क्षेत्रीय विधायक गौरव पारधी और जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन भी तुरंत ग्राम खजरी पहुंचे थे। विधायक पारधी ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। पुलिस प्रशासन को डंपर चालक व मालिक पर वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश देकर मामले को शांत करवाया।

मवेशियों का हुआ पीएम, मामला दर्ज

कटंगी पुलिस एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि चार मुक मवेशी की मौत हुई है। दो लोग घायल हुए हैं। ग्रामीण आक्रोश में थे, उन्हें समझाया गया है। चालक पर अपराध दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पशु चिकित्सा अधिकारी कटंगी अक्षय साहू ने बताया कि घटना में चार मवेशी की मौत हुई है। दो भैंस, एक गाय और एक बैल शामिल है। इसके अलावा एक बैल घायल भी हुआ था जिसका इलाज भी किया गया है। चारों मुक मवेशी का पोस्टमार्टम कराया गया। सरपंच और गांव वालों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया गया।

Hindi News / Balaghat / अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा बेलगाम हाइवा वाहन, फिर ग्रामीणों ने उठाया यह कदम

ट्रेंडिंग वीडियो