प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में जिले में स्थापित कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में परिषदीय अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। रात्रि शिफ्ट ( 9 बजे से सुबह छह बजे तक) ड्यूटी में लगे 14 अध्यापक गुरुवार की रात अनुपस्थित पाए गए।
इनमें 13 शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज तथा एक गड़वार के हैं। अनुपस्थित शिक्षकों में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर के परशुराम गोंड, छोड़हर के राजेश खरवार, ब्रह्माइन के डेरा के अभिषेक पाण्डेय, प्रावि अजोरपुर के विशाल सिंह, उप्रावि चौबेपुर के अनुदेशक रमेश यादव, कम्पोजिट विद्यालय मिड्डा के सहायक अध्यापक कोदयी यादव, चंदुकी के शैलेष कुमार, प्रावि बरवा के राकेश कुमार, कम्पोजिट विद्यालय कपूरी के नरेन्द्र मौर्य, सोनाडाबर के विष्णु गुप्ता, आमडारी के मनोज निर्मल, प्रावि बबुआपुर के अंजनी सिंह व प्रावि कोदई के पाण्डेय तथा शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्रावि कचबचिया कलां के अमत कमार सिंह शामिल हैं।