जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को संबंधित विकासखंड में कम उपस्थिति वाले विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने तथा छात्र उपस्थिति बढ़ाने में खंड शिक्षा अधिकारियों का सहयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य में रुचि न लेने एवं समय सारणी अनुसार रुचि पूर्ण विषयों को न पढ़ाने से छात्रों की उपस्थिति प्रभावित होने की बात सामने आने पर जिलाधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। शिक्षा क्षेत्र नगर क्षेत्र में सबसे खराब छात्र उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को विशेष रणनीति तैयार कर छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय प्रबंध समिति की नियमित बैठक सुनिश्चित करने तथा उसमें भाग लेकर अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए भी कहा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवैध प्राइवेट विद्यालयों की जांच करने तथा बच्चों को परिषदीय स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।