scriptBallia News: शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन, अपर शिक्षा निदेशक ने खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, मचा हड़कंप | Ballia News: Big action in education department, Additional Director of Education suspends Block Education Officer, causes uproar | Patrika News
बलिया

Ballia News: शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन, अपर शिक्षा निदेशक ने खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, मचा हड़कंप

अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज कामता राम पाल ने बलिया के हनुमानगंज ब्लाक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

बलियाFeb 16, 2025 / 10:01 am

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

कार्यों में लापरवाही और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार को लेकर अपर शिक्षा निदेशक ने कड़ा एक्शन लेते हुए एक खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया। अपर शिक्षा निदेशक के इस कदम से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज कामता राम पाल ने बलिया के हनुमानगंज ब्लाक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं, निलंबित खंड शिक्षा अधिकारी को मंडल मुख्यालय से सम्बध किया गया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में मानक के विपरीत शिक्षकों को प्रशिक्षण में भेजा जाना, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं ड्राप बाक्स स्टूडेन्ट्स काउण्ट, आपार इन्ट्री स्टेटस, यू-डायस प्लस स्कूल, लिस्ट फार एजूकेशनल रिपोर्ट, यू-डायस प्लस टीचर स्टेटस ब्लाक वाइज रिपोर्ट आदि योजनाओं में विकास खण्ड-हनुमानगंज का रेड जोन में अवस्थित होना तथा जनप्रतिनिधि से अभद्र एवं अमर्यादित आचरण करने का दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: शिक्षा विभाग में बड़ा एक्शन, अपर शिक्षा निदेशक ने खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो