scriptBallia News: बलिया में एक बार फिर डबल मर्डर, घर के बाहर मिला पति पत्नी का खून से लथपथ शव, मचा हड़कंप | Ballia News: Double murder in Ballia once again, blood-soaked bodies of husband and wife found outside the house, created a stir | Patrika News
बलिया

Ballia News: बलिया में एक बार फिर डबल मर्डर, घर के बाहर मिला पति पत्नी का खून से लथपथ शव, मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात लगभग 10 बजे डायल 112 को यह सूचना प्राप्त हुई कि खेजुरी थाना क्षेत्र के गांव मासूमपुर में सड़क के किनारे एक घर पर एक पुरुष और महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल डायल 112 और थाना प्रभारी खेजुरी, थाना प्रभारी सिकंदरपुर पहुंचे तो सड़क पर ही श्यामलाल चौरसिया (62) तथा उनकी पत्नी का शव पड़ा था। उनके शरीर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ प्रतीत हो रहा था। दोनों के शव घर के बाहर पड़े हुए थे।

बलियाFeb 10, 2025 / 09:00 am

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक कोचिंग संचालक और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

मृतक की पहचान 50 वर्षीय श्याम लाल चौरसिया और उनकी 45 वर्षीय पत्नी बासमति चौरसिया के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओवमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात लगभग 10 बजे डायल 112 को यह सूचना प्राप्त हुई कि खेजुरी थाना क्षेत्र के गांव मासूमपुर में सड़क के किनारे एक घर पर एक पुरुष और महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है।
सूचना पर तत्काल डायल 112 और थाना प्रभारी खेजुरी, थाना प्रभारी सिकंदरपुर पहुंचे तो सड़क पर ही श्यामलाल चौरसिया (62) तथा उनकी पत्नी का शव पड़ा था। उनके शरीर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ प्रतीत हो रहा था। दोनों के शव घर के बाहर पड़े हुए थे।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बलिया में एक बार फिर डबल मर्डर, घर के बाहर मिला पति पत्नी का खून से लथपथ शव, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो