तीनों आरोपियों को भेजा जेल
बता दें कि हत्या करने वाले रिटायर्ड दरोगा का मकान बना रहे राज मिस्त्री और मजदूर ही निकले। जिसमें एक मजदूर कामकाज के दौरान बार-बार दरोगा की डांट से इस कदर खफा था कि मरने के बाद भी दरोगा पर बल्लियां बरसाता रहा। पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उगला सच
पुलिस ने राजमिस्त्री और मजदूरों से पूछताछ शुरू की तो पूछताछ के दौरान राजमिस्त्री के चेहरे पर घबराहट थी। इसे भांपकर इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने राज मिस्त्री से कड़ाई से पूछताछ शुरू की। उससे पूछा कि दरोगा कैसे छत से गिरे तो वो पूरा घटनाक्रम नहीं बता सका। सख्ती से पूछताछ में राजमिस्त्री टूट गया। उसने कबूल किया कि उसने दो अन्य मजदूरों के साथ मिलकर दरोगा अतेंद्र की हत्या की थी। इतना सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। तुरंत राजमिस्त्री को हिरासत में लेकर उसके बताए दो अन्य मजदूर साथियों को भी पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया।