प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमा के टोला गांव निवासी बेचू राजभर (40) व लक्ष्मण उर्फ देवा राजभर (45) मजदूरी के कार्य के लिए टेंपो से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। जैसे ही टेंपो गांधी इंटर कॉलेज के समीप पहुंचा। सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि दोनों शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।