scriptBallia News: स्कॉर्पियो की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे, दो मजदूरों की मौत, मचा कोहराम | Ballia News: Tempo shattered after being hit by Scorpio, two workers killed, chaos ensued | Patrika News
बलिया

Ballia News: स्कॉर्पियो की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे, दो मजदूरों की मौत, मचा कोहराम

सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और टेंपू की हुई भिड़ंत में जहां टेंपो के परखच्चे उड़ गए वहीं टेंपो में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुंची जिला अस्पताल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। सभी का रो रो कर बुरा हाल था।

बलियाApr 28, 2025 / 06:46 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और टेंपू की हुई भिड़ंत में जहां टेंपो के परखच्चे उड़ गए वहीं टेंपो में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुंची जिला अस्पताल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। सभी का रो रो कर बुरा हाल था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमा के टोला गांव निवासी बेचू राजभर (40) व लक्ष्मण उर्फ देवा राजभर (45) मजदूरी के कार्य के लिए टेंपो से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। जैसे ही टेंपो गांधी इंटर कॉलेज के समीप पहुंचा। सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि दोनों शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: स्कॉर्पियो की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे, दो मजदूरों की मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो