यह भी पढ़ें:
48 नकलची छात्रों का भंडाफोड़! मोबाइल में उत्तर का PDF बनाकर लाए फिर.. निरस्त हो सकती है परीक्षा कार्रवाई की सूचना पंडित रविशंकर शुक्ल
विश्वविद्यालय को दे दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यूनिवर्सिटी से जारी अधिसूचना अनुसार विभिन्न संकायों की वार्षिक परीक्षा 19 अप्रैल को समाप्त होगी।
नकल की जानकारी कुलपति को भेजी लीड कॉलेज के प्राचार्य जेके खलको ने कहा कि जितने भी नकल प्रकरण आए हैं, उनकी जानकारी बनाकर आगे कार्रवाई के लिए कुलपति को भेज दिया है।
बीएससी में मिले छह प्रकरण बीएससी में 6 और बीकॉम में एक नकल प्रकरण सामने आया है। बीए में एक भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया। नकलची विद्यार्थी प्रवेश पत्र के पीछे प्रश्नों का उत्तर लिखकर लाए थे। कुछ मोबाइल फोन में तो कुछ कागज में नकल लिखकर लाए थे। परीक्षा केंद्र प्रभारी ने शंका होने पर जांच की तो वे देखते ही रह गए।