CG Election 2025: तिलखैरी गांव की महिला बनी सरपंच
सरपंच का पद
अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है। आश्रित ग्राम तिलखैरी की महिला पंचशीला साहू को दोनों ग्रामों के ग्रामीणों ने मिलकर सरपंच चुना है। उनका एकमात्र नामांकन पत्र जमा हुआ था।
पंच पद पर ये निर्विरोध चुने गए
पंच पदों के लिए वार्ड-1 पिकरीपार से पीतांबर साहू, वार्ड-2 पिकरीपार से जागेश्वरी, वार्ड-3 पिकरीपार से कविता यादव, वार्ड-4 पिकरीपार से भुनेश्वरी साहू, वार्ड-5 पिकरीपार से टामिन बाई साहू, वार्ड-6 पिकरीपार से कंसराम साहू, वार्ड-7 तिलखैरी से तिजिया साहू, वार्ड-8 तिलखैरी से रामकुमार कोष्टा, वार्ड-9 तिलखैरी से यशवंत कुमार यादव, वार्ड-10 तिलखैरी से झामिन बाई ठाकुर को सामूहिक निर्णय लेकर चुना गया। चंदा तुकाराम बनी थी पहली सरपंच
ग्राम पंचायत पिकरीपार में प्रथम पंचवर्षीय चुनाव में ग्राम पिकरीपार की चंदा तुकाराम साहू को ग्रामीणों ने सभी 10 पंचों सहित निर्विरोध चुना था। बीते 5 सालों में चंदा साहू के नेतृत्व में विवाद रहित कार्यकाल को देखकर ग्रामीणो ने पुन: इस वर्ष सभी का चुनाव निर्विरोध किया है।
सामूहिक सहमति के बाद लिया निर्णय
CG Election 2025: बड़ा ग्राम होने के बाद भी ग्राम पिकरीपार के ग्रामीणों ने अपने वादों को पूरा करते हुए इस बार अपने आश्रित ग्राम तिलखैरी को
पंचायत में नेतृत्व करने का अवसर दिया है। यह निर्णय दोनों ग्रामों के ग्रामीणों के सामूहिक सहमति के बाद लिया गया।