scriptCG News: शराबखोरी और खर्च चलाने 2 लड़कों ने मिलकर कर दिया ये कांड, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान | CG News: Two boy committed theft in a house to pay for drinking and other expenses | Patrika News
बालोद

CG News: शराबखोरी और खर्च चलाने 2 लड़कों ने मिलकर कर दिया ये कांड, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

CG News: टीम ने सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन ऐप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने दो संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त हुई, एक की पहचान नीरज ध्रुवे के रूप में हुई।

बालोदMar 18, 2025 / 06:02 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: शराबखोरी और खर्च चलाने 2 लड़कों ने मिलकर कर दिया ये कांड, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
CG News: शहर के शिक्षक नगर में होली पर्व के दिन तीन घरों में चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एक नाबालिग सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अपना खर्चा चलाने, शराबखोरी के लिए चोरी करने की बात कही। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

CG News: आरोपी का पता लगाने टीम गठित की

उप पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि 15 मार्च को वार्ड-2 शिक्षक नगर में रात्रि को अज्ञात चोर ने 3 मकानों में घुस कर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ली। एसडीओपी देवांश सिंह राठौर व थाना प्रभारी बालोद रविशकर पांडेय ने घटना स्थल का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया। घटना स्थल में डाग स्क्वायड को बुलाया गया।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में शराब पीने से दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत, 3 माह में 8 लोगों ने गंवाई जान

सीसीटीवी कैमरे से हुई आरोपी की पहचान

CG News: टीम ने सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन ऐप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने दो संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त हुई, एक की पहचान नीरज ध्रुवे के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नाबालिग मित्र के साथ 3 सूने मकान का गैती, लोहे की रॉड से ताला तोड़ा।
जेवरात और नगदी की चोरी की। आरोपी नीरज ध्रुवे ने पूर्व में बूढ़ापारा के सूने मकान में भी चोरी करना कबूल किया है। कई चोरी की घटना में शामिल है, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी नीरज ध्रुवे उर्फ टू पिता चतुर सिंह ध्रुवे (26) पता रोशन नगर वार्ड-20 बालोद है। एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।

Hindi News / Balod / CG News: शराबखोरी और खर्च चलाने 2 लड़कों ने मिलकर कर दिया ये कांड, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो