CG News: आरोपी का पता लगाने टीम गठित की
उप पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि 15 मार्च को वार्ड-2 शिक्षक नगर में रात्रि को अज्ञात चोर ने 3 मकानों में घुस कर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी कर ली। एसडीओपी देवांश सिंह राठौर व थाना प्रभारी बालोद रविशकर पांडेय ने घटना स्थल का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया। घटना स्थल में डाग स्क्वायड को बुलाया गया। सीसीटीवी कैमरे से हुई आरोपी की पहचान
CG News: टीम ने
सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन ऐप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने दो संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त हुई, एक की पहचान नीरज ध्रुवे के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नाबालिग मित्र के साथ 3 सूने मकान का गैती, लोहे की रॉड से ताला तोड़ा।
जेवरात और नगदी की चोरी की। आरोपी नीरज ध्रुवे ने पूर्व में बूढ़ापारा के सूने मकान में भी चोरी करना कबूल किया है। कई चोरी की घटना में शामिल है, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी नीरज ध्रुवे उर्फ टू पिता चतुर सिंह ध्रुवे (26) पता रोशन नगर वार्ड-20 बालोद है। एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।