scriptCG Fraud: आपका बेटा बलात्कार केस में फंस गया है, ऐसा कहकर 1.90 लाख की ठगी | You were duped of Rs 1.90 lakh by saying that your son | Patrika News
बालोद

CG Fraud: आपका बेटा बलात्कार केस में फंस गया है, ऐसा कहकर 1.90 लाख की ठगी

CG Fraud: टीम ने गांव में जाकर सूचना प्राप्त की। दोनों आरोपी पंजाब व गुजरात से बिहार आए हुए है। चिह्नांकित कर लोकल बिहार पुलिस की मदद से रेड की।

बालोदMay 03, 2025 / 02:34 pm

Love Sonkar

CG Fraud: आपका बेटा बलात्कार केस में फंस गया है, ऐसा कहकर 1.90 लाख की ठगी
CG Fraud: हेलो.. मै थाने से बोल रहा हूं। आपका बेटा बलात्कार केस में फंस गया है। केस रफा दफा करने 1.90 लाख रुपए लाओ। इस तरफ की फर्जी कॉल कर ब्लैकमेलिंग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में भी एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है।
यह भी पढ़ें: नकली सोना देकर ठगी! छत्तीसगढ़ के 3 शहरों के ज्वेलर्स से की लाखों की चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय के मुताबिक 26 मई 2024 को अज्ञात मोबाइल धारक ने वाट्सऐप काल कर प्रार्थी युगल किशोर साहू पिता झाडू राम साहू (56) निवासी खपरी थाना जिला बालोद से एक लाख 90 हजार की धोखाधड़ी की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 420, 34, 411, 413, 120(बी) का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर साइबर तकनीकी की सहायता से गोपालगंज बिहार भेजा गया। टीम ने गांव में जाकर सूचना प्राप्त की। दोनों आरोपी पंजाब व गुजरात से बिहार आए हुए है। चिह्नांकित कर लोकल बिहार पुलिस की मदद से रेड की। दो आरोपी अंकित यादव एवं शिवजी प्रसाद को गिरफ्तार कर बालोद लाया गया। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इन आरोपियों को भेजा जेल

अंकित यादव पिता अनिल यादव (21) निवासी बेलसंड थाना माधोपुर जिला गोपलगंज बिहार, शिवजी प्रसाद पिता मदन प्रसाद (38) निवासी जागरनाथा थाना माझागढ़ जिला गोपालगंज बिहार शामिल हैं। पूर्व में कृष्णा यादव पति स्व. चन्द्रिका यादव (24) निवासी बेलसांड थाना बरौली जिला भोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी में इनका रहा योगदान

आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, बालोद निरीक्षक रविशंकर पांडेय, सउनि सूरज साहू, आरक्षक रवि साहू, आरक्षक मनोज चंद्रा साइबर सेल बालोद से प्रभारी उप निरीक्षक जोगेंद्र साहू, आरक्षक विपिन गुप्ता,पूरण देवांगन, योगेश गेडाम का योगदान रहा।

Hindi News / Balod / CG Fraud: आपका बेटा बलात्कार केस में फंस गया है, ऐसा कहकर 1.90 लाख की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो