scriptCG News: बाजार में नहीं मिल रहा 10-20 के नोट! परेशान हुए लोग, कहा- लेन-देन में हो रही दिक्कत | CG News: 10-20 rupee notes are not available in the market | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: बाजार में नहीं मिल रहा 10-20 के नोट! परेशान हुए लोग, कहा- लेन-देन में हो रही दिक्कत

CG News: चिल्हर की कमी से लोगों को दुकानों में बेवजह दूसरे सामान खरीदने पड़ रहे हैं। स्टेशन पर भी टिकट लेने के दौरन चिल्हर नोट की समस्या सामने आती है…

बलोदा बाज़ारFeb 24, 2025 / 06:25 pm

चंदू निर्मलकर

CG News
CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदबाजार में इन दिनों 10-20 के नोटों की भारी किल्लत हो रही है। भाटापारा में लोगों को लंबे समय से 5, 10 और 20 के नोटों की कमी से जूझना पड़ रहा है। शहर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस परेशानी से 2-4 हो रहे हैं। चिल्हर की कमी से लोगों को दुकानों में बेवजह दूसरे सामान खरीदने पड़ रहे हैं। स्टेशन पर भी टिकट लेने के दौरन चिल्हर नोट की समस्या सामने आती है। ऐसे में यात्रियों को 5-10 रुपए छोड़ना पड़ जाता है।

CG News: लेन-देन में भारी दिक्कत

रोजाना के लेनदेन में 5, 10 और 20 के नोट की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। लोगों ने मांग की है कि 5, 10 और 20 के नोट अधिक से अधिक मात्रा में उपलब्ध कराया जाएं। बाजार में इन दिनों पांच रुपए के सिक्कों की भी भारी कमी है। चिल्हर की आवश्यकता सबसे ज्यादा छोटे दुकानदारों जैसे होटल, पान ठेले, सब्जी व्यवसाय करने वाले लोगों को पड़ती है । ऐसे में इनके साथ ग्राहक भी बहुत परेशान हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: 10 और 20 रुपए के नोट पर बड़ी खबर, दुकानदारों की बढ़ गई मुसीबत, अब RBI को देना होगा जवाब

किराना व्यापारी संतोष लालवानी ने बताया कि छोटे नोटों की कमी से लेनदेन में काफी दिक्कत हो रही है। बैंकों को चाहिए कि 5, 10 और 20 रुपए के नोट बाजार में उपलब्ध कराएं।
किराना व्यापारी जब्बार बांठिया ने बताया कि 5, 10 और 20 के नोटों के भारी कमी है। इससे लेनदेन में बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है। बैंकों को ध्यान देकर नोट उपलब्ध कराने चाहिए।
होटल संचालक राजकुमार यादव ने कहा कि 5, 10, 20 के नोटों की भारी दिक्कत है। बैंकों को नोट उपलब्ध कराने चाहिए, ताकि लेन देन में आसानी हो।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: बाजार में नहीं मिल रहा 10-20 के नोट! परेशान हुए लोग, कहा- लेन-देन में हो रही दिक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो