CG News: लेन-देन में भारी दिक्कत
रोजाना के लेनदेन में 5, 10 और 20 के नोट की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। लोगों ने मांग की है कि 5, 10 और 20 के नोट अधिक से अधिक मात्रा में उपलब्ध कराया जाएं। बाजार में इन दिनों पांच रुपए के सिक्कों की भी भारी कमी है। चिल्हर की आवश्यकता सबसे ज्यादा छोटे दुकानदारों जैसे होटल, पान ठेले, सब्जी व्यवसाय करने वाले लोगों को पड़ती है । ऐसे में इनके साथ ग्राहक भी बहुत परेशान हैं। किराना व्यापारी संतोष लालवानी ने बताया कि छोटे नोटों की कमी से लेनदेन में काफी दिक्कत हो रही है। बैंकों को चाहिए कि 5, 10 और 20 रुपए के नोट बाजार में उपलब्ध कराएं।
किराना व्यापारी जब्बार बांठिया ने बताया कि 5, 10 और 20 के नोटों के भारी कमी है। इससे लेनदेन में बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है। बैंकों को ध्यान देकर नोट उपलब्ध कराने चाहिए।
होटल संचालक राजकुमार यादव ने कहा कि 5, 10, 20 के नोटों की भारी दिक्कत है। बैंकों को नोट उपलब्ध कराने चाहिए, ताकि लेन देन में आसानी हो।