scriptCG News: स्कूली बच्चे नजर आए शराब खरीदते हुए, तेजी से वायरल हो रहा ये तस्वीर | CG News: School children seen buying liquor, this picture is going viral rapidly | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: स्कूली बच्चे नजर आए शराब खरीदते हुए, तेजी से वायरल हो रहा ये तस्वीर

CG News: अंबिकापुर में स्कूल की फेयरवेल पार्टी के दौरान कार से निकलकर शराब की बोतल लहराते बच्चों का वीडियो अभी 3 दिन पहले वायरल हुआ था..

बलोदा बाज़ारFeb 23, 2025 / 05:50 pm

चंदू निर्मलकर

CG news
CG News: जिन हाथों में कॉपी-किताबें होनी चाहिए, उन हाथों में आज शराब-बीयर की बोतलें हैं। अंबिकापुर में स्कूल की फेयरवेल पार्टी के दौरान कार से निकलकर शराब की बोतल लहराते बच्चों का वीडियो अभी 3 दिन पहले वायरल हुआ था। शनिवार को बलौदाबाजार जिले से भी ऐसी ही एक तस्वीर आई, जो छत्तीसगढ़ में किशोरों के मचलते चंचल मन की कहानी बयां करती है।
यह भी पढ़ें

CG News: सुरक्षाबलों को मिला नक्सलियों का ठिकाना, भारी मात्रा में देसी हथियार समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद

CG News: यहां की विदेशी शराब दुकान में 2 बच्चे शराब लेने पहुंचे थे। काउंटर से उन्हें बोतल भी मिल गई। बेचने वाले ने यह तक नहीं देखा कि दोनों स्कूल ड्रेस में हैं। बताते हैं कि ये नगर के प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चे हैं। शनिवार को यहां भी फेयरवेल पार्टी थी। किशोरों में एल्कोहल के अलावा गांजा, टैबलेट, सिरप वाले नशे की भी खूब डिमांड है। जिम्मेदार सब जानते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: स्कूली बच्चे नजर आए शराब खरीदते हुए, तेजी से वायरल हो रहा ये तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो