Murder accused arrested: पुलिस अभिरक्षा से फरार हत्या का आरोपी 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार, सरगर्मी से चल रही थी तलाश
Murder accused arrested: चोर कहकर चिढ़ाने पर पड़ोस में रहने वाले व्यवसायी युवक की सोते समय डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर की थी हत्या, पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपी को रखा था चौकी में
वाड्रफनगर.बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम कोटराही निवासी युवक की हत्या का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से शुक्रवार की सुबह 6 बजे फरार (Murder accused arrested) हो गया था। वह शौच करने के बहाने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था। इधर पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में लगी थीं। इसी बीच पुलिस ने शाम करीब 4 बजे आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के भाग जाने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फुल गए थे।
वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम कोटराही निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा 25 वर्ष बुधवार की रात अपने घर में सो रहा था। इसी बीच रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाला संजय खैरवार 22 वर्ष कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस आया और सो रहे ओमप्रकाश के सिर पर कई बार कुल्हाड़ी (Murder accused arrested) के बट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया था।
उसके चीखने की आवाज सुनकर परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया था। लेकिन वह उन्हें धक्का देकर भाग निकला था। इधर परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल लाया गया।
यहां से डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। अंबिकापुर लाते समय प्रतापपुर के पास उसकी मौत हो गई थी। इस मामले (Murder accused arrested) में पुलिस ने आरोपी संजय खैरवार को हिरासत में लिया था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि ओमप्रकाश व उसके घरवाले उसे चोर-चोर कहकर चिढ़ाते थे। 1 साल पहले उस पर मवेशी चोरी का आरोप लगाया गया था। बार-बार चोर कहकर ताना मारने से वह गुस्से में था। इसी बीच उसने वारदात को अंजाम (Murder accused arrested) दे दिया था।
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे गांव से लगे जंगल से हिरासत (Murder accused arrested) में लिया था। उसे गुरुवार की रातभर वाड्रफनगर चौकी में रखा गया था। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे उसने शौच जाने की बात कही। इसी बीच वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था।
Escaped Murder accused arrested इससे पुलिस परेशान हो गई। फिर वाड्रफनगर चौकी, त्रिकुंडा व बसंतपुर थाने की पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने आरोपी को उसके गांव कोटराही के भुइयांपारा से शाम 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Hindi News / Balrampur / Murder accused arrested: पुलिस अभिरक्षा से फरार हत्या का आरोपी 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार, सरगर्मी से चल रही थी तलाश