scriptCG Crime: नक्सलियों ने चुनाव का किया विरोध, सरपंच प्रत्याशी की कर दी हत्या | Naxalites protested against elections | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG Crime: नक्सलियों ने चुनाव का किया विरोध, सरपंच प्रत्याशी की कर दी हत्या

CG Crime: रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया है। दरअसल, जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी।

दंतेवाड़ाFeb 07, 2025 / 06:47 pm

Love Sonkar

CG Crime: चुनाव के बीच सरपंच प्रत्याशी की हत्या, घर घुसकर दिया वारदात को अंजाम
CG Crime: चुनाव के बीच एक प्रत्याशी की नक्सलियों ने जान ले ली है। वो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी था।घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत का है, जहां से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराना चुनौती! कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जाएंगे वोट, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया

गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया है। दरअसल, जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
देर रात भारी संख्या में नक्सली घर पहुंच गए। कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा। फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया। हत्या के बाद वे जंगल की तरफ चले गए। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले 4 दिन में 4 लोगों की गला रेतकर हत्या की है। घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए है।

पंचायत चुनाव में दहशत का माहौल

अरनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि जोगा बारसा की पत्नी अरनपुर की सरपंच रह चुकी हैं। इस बार पुरुष सीट होने के कारण जोगा खुद सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। जोगा पहले से ही नक्सलियों के टारगेट में रहा है. इससे पहले भी उसे नक्सली धमकी दे चुके हैं। लेकिन गुरुवार रात नक्सलियों ने जोगा को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद अरनपुर और उसके आसपास के पंचायतों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Hindi News / Dantewada / CG Crime: नक्सलियों ने चुनाव का किया विरोध, सरपंच प्रत्याशी की कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो