Balrampur accident:
बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली के गांव पिपरा के पास तेज रफ्तार कार ने ई- रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक और घायल सभी एक गांव के रहने वाले हैं। जिले के श्री दत्त गंज ब्लाक के गांव पटियाला ग्रिंट के मजरा नबीडीह के के रहने वाले मुजीबुर्रहमान 42 वर्ष फल की दुकान करते हैं। रविवार को वह अपने भाई घिराऊ के ई-रिक्शा से उतरौला फल मंडी जा रहे थे। उनके साथ गांव के दो अन्य लोग भी थे।
अस्पताल ले जाते समय मुजीबुर्रहमान की हुई मौत
गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में मुजीबुर्रहमान,तथा उसी गांव के ऐनुल्लाह, अख्तर अली और चालक घिराऊ को राहगीरों ने महदेईया बाजार के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। मुजीबुर्रहमान की हालत गंभीर देखकर गोंडा रिफर किया गया। अस्पताल ले जाते समय मुजीबुर्रहमान की मृत्यु हो गई। घटना में गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक बोले-जांच कराई जा रही
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच कराई जा रही है।