scriptBalrampur: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 106 जोड़ों को मिला अपना हमसफर, कन्याओं के खाते में भेजी गई इतनी धनराशि | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 106 जोड़ों को मिला अपना हमसफर, कन्याओं के खाते में भेजी गई इतनी धनराशि

Mukhyamantree saamoohik vivaah yojana: बलरामपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 106 जोड़े एक दूसरे के हो गए हैं। इस दौरान 106 कन्याओं के खाते में इतनी धनराशि भेजी गई।

बलरामपुरFeb 26, 2025 / 10:34 am

Mahendra Tiwari

Balrampur

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

Mukhyamantree saamoohik vivaah yojana: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बलरामपुर जिले के विकास खंड हरैया सतघरवा में 106 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के तहत संपन्न हुआ। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नव-दम्पत्तियों सुखमय जीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया।
Mukhyamantree saamoohik vivaah yojana: बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा विकासखंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विकास खण्ड हरैया सतघरवा के 43 जोड़ों, विकास खण्ड तुलसीपुर के 63 कुल मिलाकर 106 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के तहत सम्पन्न हुआ। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 20 जोड़े एवं अन्य वर्ग के 86 जोड़े सम्मिलित हुए।

एक शादी पर 51 हजार खर्च किए जाते

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक शादी पर 51 हजार खर्च किए जाते हैं। इसमें 35 हजार कन्या के खाते में भेजे जाते हैं। 10 हजार वैवाहिक सामग्री क्रय करने पर तथा 6 हजार एक शादी के आयोजन पर खर्च होते हैं।
यह भी पढ़ें

Gonda: डीएम की बड़ी कार्रवाई, टीवी मुक्त अभियान में लापरवाही पर 16 सीएचसी अधीक्षकों से स्पष्टीकरण तलब

सामूहिक विवाह में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने 9 दंपति के सुखद जीवन की कामना की

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर के प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख अविरल प्रताप सिंह उर्फ विशाल सिंह, ओम प्रकाश शुक्ला पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ सुनील कुमार आर्य, खण्ड विकास अधिकारी हरैया सतघरवा, अनूप कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी तुलसीपुर, डा० राहुल गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, के साथ विकास अधिकारी तुलसीपुर व हरैया सतघरवा के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों द्वारा सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए सुखद व मंगल वैवाहिक जीवन की कामना की गयी।

Hindi News / Balrampur / Balrampur: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 106 जोड़ों को मिला अपना हमसफर, कन्याओं के खाते में भेजी गई इतनी धनराशि

ट्रेंडिंग वीडियो