दक्षिण पश्चिम रेलवे ने महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें हुब्बल्ली के गदग रोड स्थित रेल सौधा में रेलवे सुरक्षा बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। माथुर ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में 1 मार्च को कार्यभार संभाला था। इस अवसर पर मुकुल सरन माथुर ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) दस्ते को समर्पित आठ नई मोटरसाइकिलों और तीन बोलेरो कारों को हरी झंडी दिखाई।
बैंगलोर•Mar 08, 2025 / 07:23 pm•
Yogesh Sharma
Hindi News / Bangalore / ट्रेन कनेक्टिविटी और गति उन्नयन पर रहेगा जोर-माथुर