scriptमहिला शक्ति का ट्रेन परिचालन गौरव का क्षण-सिन्हा | महिला दिवस पर महिला क्रू ने चलाई मालगुडी एक्सप्रेस | Patrika News
बैंगलोर

महिला शक्ति का ट्रेन परिचालन गौरव का क्षण-सिन्हा

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल में महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केएसआर बेंगलूरु स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर महिला दिवस का संदेश देने वाली रंगोली सजाई गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा ने ट्रेन संख्या 20624 कएसआर बेंगलूरु- मैसूरु मालगुडी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मैसूरु के लिए रवाना किया।

बैंगलोरMar 08, 2025 / 07:40 pm

Yogesh Sharma

महिला दिवस पर महिला क्रू ने चलाई मालगुडी एक्सप्रेस

बेंगलूरु. अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल में महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केएसआर बेंगलूरु स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर महिला दिवस का संदेश देने वाली रंगोली सजाई गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा ने ट्रेन संख्या 20624 कएसआर बेंगलूरु- मैसूरु मालगुडी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मैसूरु के लिए रवाना किया। यह ट्रेन महिला क्रू लेकर रवाना हुआ। इनमें लोको पायलट शिरिसा गजनी, सहायक लोको पायलट सुकन्या एस, ट्रेन मैनेजर प्रियदर्शिनी, टीटीई सोना वीजे, आरपीएफ सिपाही सोम्या व अश्वथी चन्द्रन शामिल हैं। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बहुत गौरव का क्षण है जब महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। महिला दिवस के अवसर पर इस बार महिला क्रू मालगुडी एक्सप्रेस का परिचालन कर रहा है। गत कई वर्षों से महिला दिवस पर महिला क्रू ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। गत वर्ष राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन महिला क्रू ने किया था।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक परीक्षित मोहनपुरिया, आशुतोष माथुर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण चैतन्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ट्रैक्शन ऑपरेशन) सुरेंद्र नाथ, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उमा शर्मा, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधक प्रिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रभावती गजलक्ष्मी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक निवेदिता बलराद्दियावर, वरिष्ठ मंडल अभियंता राजीव शर्मा भी उपस्थित थे। महिला दिवस समारोह के अन्तर्गत बेंगलूरु डिवीजन ने महिला कर्मचारियों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें महिलाओं से संबंधित विषयों पर पिक एंड स्पीक प्रतियोगिता, ब्राइडल लुक, मेहंदी और नेल आर्ट, फायरलेस कुकिंग और मजेदार खेल शामिल थे। बेंगलूरु मंडल के अंतरराष्ट्रीीय महिला दिवस समारोह का समापन 13 मार्च को होगा। भारतीय रेलवे में महिलाएं ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट, कोच मेंटेनर, तकनीशियन, लोको मेंटेनेंस स्टाफ और कई अन्य चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में काम करती हैं, और समर्पण और दक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करती हैं।

Hindi News / Bangalore / महिला शक्ति का ट्रेन परिचालन गौरव का क्षण-सिन्हा

ट्रेंडिंग वीडियो