scriptलंबित रेल परियोजनाएं समय पर पूरी करने के निर्देश | रेल राज्यमंत्री सोमण्णा ने की ढांचागत परियोजनाओं की समीक्षा | Patrika News
बैंगलोर

लंबित रेल परियोजनाएं समय पर पूरी करने के निर्देश

रेल राज्य मंत्री वी.सोमण्णा ने शनिवार को तुमकुरु जिले में चल रही रेलवे की बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए जिला आयुक्त कार्यालय के सम्मेलन हॉल में बैठक की। बैठक में रेलवे और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैंगलोरFeb 08, 2025 / 07:36 pm

Yogesh Sharma

रेल राज्यमंत्री सोमण्णा ने की ढांचागत परियोजनाओं की समीक्षा


बेंगलूरु. रेल राज्य मंत्री वी.सोमण्णा ने शनिवार को तुमकुरु जिले में चल रही रेलवे की बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए जिला आयुक्त कार्यालय के सम्मेलन हॉल में बैठक की। बैठक में रेलवे और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
रेल राज्य मंत्री सोमण्णा ने डी. रामपुरा गेट, बडेनहल्ली गेट, डोनगेरे आदि पर रोड अंडरब्रिज (आरयूबी) के निर्माण सहित विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मैदाला गेट, बद्दीहल्ली गेट, बटवाड़ी गेट, पंडितनहल्ली गेट, हेगेरे गेट, गुब्बी आदि पर लाइट आरओबी कार्यों के साथ-साथ स्काईवॉक और अंडरपास जैसी पैदल यात्री सुविधाओं की भी समीक्षा की। मंत्री ने यातायात की भीड़ को कम करने और स्थानीय परिवहन को बढ़ाने के लिए इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने क्षेत्रीय संपर्क के लिए इसके महत्व को रेखांकित करते हुए तुमकुरु-रायदुर्गा नई लाइन परियोजना पर भी चर्चा की। बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमण्णा ने मौजूदा केंद्रीय बजट में रेलवे क्षेत्र के लिए पर्याप्त धन आवंटन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण 100 प्रतिशत पूरा होने वाला है और नए वंदे भारत स्लीपर कोच आने की उम्मीद है। इसके अलावा देश भर में 1,300 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जो रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्रीय बजट में रेलवे को 2.65 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें 12,000 करोड़ रुपए विशेष रूप से यात्री सुविधाओं के लिए आवंटित किए गए हैं। मौजूदा बजट में कर्नाटक को कुल 7,564 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। 2014 से लेकर अब तक 1,652 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई गई हैं। तुमकुरु-चित्रदुर्ग-दावणगेरे (549 करोड़ रुपए), रायदुर्ग-तुमकुरु वाया कल्याणदुर्ग (434 करोड़ रुपए) और शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-राणेबेन्नूर (64 करोड़ रुपए) जैसी चल रही नई लाइन परियोजनाओं के लिए भी धन आवंटित किया गया है। बैय्यप्पनहल्ली-होसूर (223 करोड़) और यशवंतपुर-चन्नसंद्र (178 करोड़) जैसी लाइनों का दोहरीकरण भी आवंटित किया गया है। व्हाइटफील्ड-कृष्णराजपुरम-बेंगलूरु छावनी खंड पर रेलवे ट्रेक चार लेन का किया जा रहा है। सोमन्ना ने रेलवे अधिकारियों को इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाने का निर्देश दिया, जिससे परिवहन बुनियादी ढांचे में काफी सुधार होगा और यात्रियों को लाभ होगा। तुमकुरु शहर विधायक ज्योति गणेश, तुमकुरु ग्रामीण विधायक सुरेश गौड़ा,बेंगलूरु मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष माथुर, मुख्य अभियंता (निर्माण), सरोज कुमार बरनवाल, तुमकुरु की जिला अधिकारी सुभा कल्याण, दावणगेरे के जिला आयुक्त गंगाधर स्वामी, तुमकुरु सिटी कॉरपोरेशन की आयुक्त अश्विनी बीवी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Hindi News / Bangalore / लंबित रेल परियोजनाएं समय पर पूरी करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो