मध्य रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई और सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल (एसएमवीटी) बेंगलूरु के बीच 13 ट्रिप के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 01013 सीएसएमटी मुंबई-एसएमवीटी बेंगलूरु स्पेशल एक्सप्रेस 5, 12, 19, 26 अप्रेल, 3, 10, 17, 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को 00:30 रवाना होगी तथा उसी दिन 23:55 बजे एसएमवीटी बेंगलूरु पहुंचेगी। वापसी में 6, 13, 20, 27 अप्रेल, 4, 11, 18, 25 मई तथा 1, 8, 15, 22, 29 जून को एसएमवीटी बेंगलूरु से 04:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 04:05 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।
मुंबई और बेंगलूरु के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें मध्य रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई और सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल (एसएमवीटी) बेंगलूरु के बीच 13 ट्रिप के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 01013 सीएसएमटी मुंबई-एसएमवीटी बेंगलूरु स्पेशल एक्सप्रेस 5, 12, 19, 26 अप्रेल, 3, 10, 17, 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून (शनिवार) को 00:30 रवाना होगी तथा उसी दिन 23:55 बजे एसएमवीटी बेंगलूरु पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01014 एसएमवीटी बेंगलूरु-सीएसएमटी मुंबई स्पेशल एक्सप्रेस 6, 13, 20, 27 अप्रेल, 4, 11, 18, 25 मई, तथा 1, 8, 15, 22, 29 जून (रविवार) को एसएमवीटी बेंगलूरु से 04:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 04:05 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावाला, पुणे, सतारा, कराड़, सांगली, मिरज, कुड़ची, रायबाग, घाटप्रभा, बेलगावी, लोंडा, धारवाड़, एसएसएस हुब्बल्ली, एसएमएम हावेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे और तुमकुरु स्टेशनों पर रुकेगी।