पुलिस के अनुसार पीड़िता और आरोपी क्रमश
नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। उनमें कथित रूप से कुछ माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पीड़िता की मां का निधन हो चुका है। पिता भी कामकाज में व्यस्त रहे। ऐसे में बालिका के गर्भवती होने का किसी को पता ही नहीं चला। प्रसव पीड़ा होने पर दो दिन पूर्व उसे क्षेत्र के ही एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोरी को रविवार देर रात को छह माह का प्री-मेच्योर बेटा हुआ। अस्पताल से इसकी सूचना पर सज्जनगढ़ थानाधिकारी नागेंद्रसिंह टीम के साथ पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। 10वीं के छात्र के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज
नाबालिग प्रसूता ने उससे एक कक्षा सीनियर छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार और पोक्सो एक्ट का केस दर्ज किया। पुलिस अब पीड़िता के मेडिकल मुआयने और नवजात के डीएनए जांच के लिए सैम्पल भेजने की कवायद में जुटी है। तहकीकात स्वयं थानाधिकारी कर रहे हैं।