scriptकुल्फी वाले अंकल ने कुचल दिया 3 साल के मासूम को, पोते का फटा सिर देखकर फूट-फूटकर रोता रहा दादा | Died 3 Year Child Kartik Hit And Crushed Under Tyre Of Kulfi Tempo Broken Head Grandfather Crying Bitterly | Patrika News
बांसवाड़ा

कुल्फी वाले अंकल ने कुचल दिया 3 साल के मासूम को, पोते का फटा सिर देखकर फूट-फूटकर रोता रहा दादा

3 Year Child Hit And Crushed Under Kulfi Tempo: कुल्फियां देने के बाद चालक ने आसपास देखे बगैर टैम्पो स्टार्ट कर दौड़ा दिया। इससे पास खड़ा कार्तिक चपेट में आकर टायर तले कुचल गया।

बांसवाड़ाApr 18, 2025 / 12:40 pm

Akshita Deora

AI Generated Image

Banswara News: बांसवाड़ा के मोटागांव थानांतर्गत बस्सी आड़ा पंचायत क्षेत्र में गुरुवार शाम को कुल्फी लेने घर से निकला एक मासूम विक्रेता की लापरवाही से टैम्पो के टायर तले आ गया। सिर फटने से बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हादसा शाम को हुआ, जबकि टैम्पो में कुल्फियां लेकर एक व्यक्ति बिड़ापाड़ा गांव में पहुंचा। यहां बच्चे-बड़े सभी कुल्फी लेने के लिए एकत्र हुए तो सामने के मकान से तीन साल का कार्तिक पुत्र देवीलाल निनामा भी बाहर निकला। कुल्फियां देने के बाद चालक ने आसपास देखे बगैर टैम्पो स्टार्ट कर दौड़ा दिया। इससे पास खड़ा कार्तिक चपेट में आकर टायर तले कुचल गया।
हादसा देखकर शोरशराबा बढ़ा और परिजन दौड़े तो चालक टैम्पो वहीं छोड़ भागा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे को तत्काल बस्सी आड़ा पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। इस बीच, पुलिस ने मौके से टैम्पो जब्त किया। बांसवाड़ा लाने पर करीब आधे घंटे उपचाराधीन रहने के बाद कार्तिक ने दम तोड़ दिया।
मामले को लेकर मृतक के दादा नारायण पुत्र गांगजी निनामा की रिपोर्ट पर पुलिस ने टैम्पो नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।

यह भी पढ़ें

सड़क मार्ग से आ रहा था ‘फौजी’ भाई का शव, उधर गमगीन माहौल में बहन की शादी हो रही थी

Hindi News / Banswara / कुल्फी वाले अंकल ने कुचल दिया 3 साल के मासूम को, पोते का फटा सिर देखकर फूट-फूटकर रोता रहा दादा

ट्रेंडिंग वीडियो