scriptRajasthan Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, पिता-बेटे की मौत, 3 घायल | Car overturned after hitting a divider in Baran, father and son died | Patrika News
बारां

Rajasthan Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, पिता-बेटे की मौत, 3 घायल

Rajasthan Road Accident: पुलिस ने बताया कि हीरापुरा के समीप अचानक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे कार सवार लालाराम कश्यप (70) व उसके पुत्र गुलाब सिंह (55) निवासी झांसी की मौत हो गई।

बारांMar 02, 2025 / 10:57 am

Rakesh Mishra

car accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

Road Accident: राजस्थान के बारां के फोरलेन हाईवे पर किशनगंज थाना क्षेत्र के हीरापुर के समीप डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार पलट गई। इससे कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। मृतक पिता-पुत्र थे। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

कार में थे 5 लोग

सूचना पर मौके पर पहुंचे किशनगंज थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि नेशनल हाईवे 27 पर किशनगंज थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के समीप झांसी निवासी कार सवार लोग कोटा की ओर से वापस झांसी लौट रहे थे। कार में पांच लोग सवार थे।
हीरापुरा के समीप अचानक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे कार सवार लालाराम कश्यप (70) व उसके पुत्र गुलाब सिंह (55) निवासी झांसी की मौत हो गई। वहीं कैलाश पुत्र मूलचंद (52), दुर्गेश पुत्र दयाराम उम्र (45) व भगवान दास पुत्र बंशी (62) घायल हो गए। घायलों को सीएचसी किशनगंज पर भर्ती कराया गया है।
यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि शुक्रवार को देवरी के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि श्रद्धालुओं के वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में जगदीश पुत्र हीरालाल (40), भरत पुत्र कचरा (45), अमृत पत्नी भरत (40) की मौत हो गई।

Hindi News / Baran / Rajasthan Accident: राजस्थान में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, पिता-बेटे की मौत, 3 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो