सडक़ हादसों में हों कमी एडीजीपी ने सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने को कहा। जिले की सीमाएं मप्र व अन्य जिलों से लगती है। आम्र्स व एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्रवाई कर वांछितों की गिरफ्तारी हो। हिस्ट्रीशीटर्स व हार्डकोर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने एवं उनके विरूद्ध लम्बित प्रकरणों को केस ऑफिसर स्कीम में चयन कर सजायाब करवाने के निर्देश दिए गए।
जिले में यातायात पुलिस का बढ़ेगा बेड़ा जिले में यातायात पुलिस के बेड़े को बढ़ाने के लिए एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उपखण्ड स्तर पर भी यातायात पुलिस को बढ़ाया जाए। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर जयपुर मुख्यालय भेजने की बात कही।
क्राइम सीन डेमो का अवलोकन किया परेड के बाद एडीजी ने पुलिस लाइन में आयोजित महिला आत्मरक्षा कौशल, हत्या के काइम सीन, जवानों की पीटी एवं बलवा परेड का डेमो देखा। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं व रिकॉर्ड को देखा। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि अपराध गोष्ठी के दौरान एडीजीपी ने पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, सीएलजी के सदस्यों, ग्राम रक्षक दल के सदस्यों की मीटिंग लेकर थाना क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर साथ तालमेल रखते हुए लेकर बेहतर कानून व्यवस्था पर जोर दिया।