- विभिन्न जिन्सो के यह रहे भाव
कृषि उपज मंडी में सोमवार को करीब 22 हजार कट्टे नई सरसो की आवक हुई। जो 5270 से लेकर उपर में 5950 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिकी, सरसो के ओसत भाव 5725 रुपए प्रति क्विंटल रहे। वही गेहूं 2865 से लेकर उपर में 3255 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। सोयाबीन 3520 से 4001 रुपए प्रति क्विंटल, धान 2301 से लेकर 2867 रुपए प्रति क्विंटल तथा मक्का 1819 से 2850 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव से बिकी।
लहसुन की नाम मात्र की आवक कृषि उपज मंडी में सोमवार को लहसुन की नाम मात्र आवक हुई। लहसुन मंडी में महज 70 कट्टे लहसुन की आवक हुई। जिसमें भी 40 कट्टे पुराना तथा 30 कट्टे नए लहसुन की आवक हुई। लहसुन व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश बंसल ने बताया कि मंडी में 15 मार्च होली के बाद ही लहसुन की आवक पटरी पर आ पाएगी। हालाकि किसान लहसुन की फसल को निकाल तो रहे है। लेकिन भावों में गिरावट के चलते मंडी में नया लहसुन भी नही आया है।