scriptबारां के अस्पताल रोड पर आखिर देर रात को क्या हुआ? | What happened late at night on Hospital Road in Baran? | Patrika News
बारां

बारां के अस्पताल रोड पर आखिर देर रात को क्या हुआ?

कॉलेज तिराहे के समीप ही मशीन का ऑयल टैंक गर्म होकर लीक हो गया। इसके चलते कॉलेज रोड तिराहे से अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, मैन मार्केट तथा प्रताप चौक तक सडक़ पर ऑयल फैल गया।

बारांFeb 10, 2025 / 12:54 pm

mukesh gour

कॉलेज तिराहे के समीप ही मशीन का ऑयल टैंक गर्म होकर लीक हो गया। इसके चलते कॉलेज रोड तिराहे से अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, मैन मार्केट तथा प्रताप चौक तक सडक़ पर ऑयल फैल गया।

कॉलेज तिराहे के समीप ही मशीन का ऑयल टैंक गर्म होकर लीक हो गया। इसके चलते कॉलेज रोड तिराहे से अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, मैन मार्केट तथा प्रताप चौक तक सडक़ पर ऑयल फैल गया।

रोड स्वीपर मशीन का टैंक लीकेज, सडक़ पर फैला ऑयल, एक-एक कर फिसलते गए वाहनचालक

बारां. शहर में शनिवार रात को नगर परिषद की रोड स्वीपर मशीन का ऑयल टैंक क्षतिग्रस्त हो जाने से अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, मेन मार्केट तथा प्रताप चौक क्षेत्र के रोड पर ऑयल फैल गया। जिसके कारण कई दुपहिया चालक फिसलकर गिरे तथा चोटिल हो गए। बाद में रोड स्वीपर मशीन को रुकवाकर फायर स्टेशन भिजवाया गया। सूचना मिलने पर नगर परिषद ने रोड पर चूना डस्ट डाला।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात को नगर परिषद द्वारा रोड स्वीपर मशीन से सडक़ों के डिवाइडर के समीप जमी हुई मिट्टी को साफ करवाने का कार्य किया जा रहा था। कॉलेज तिराहे के समीप ही मशीन का ऑयल टैंक गर्म होकर लीक हो गया। इसके चलते कॉलेज रोड तिराहे से अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, मैन मार्केट तथा प्रताप चौक तक सडक़ पर ऑयल फैल गया। इस दौरान चालक को भी इसका पता नहीं चला। पार्षद परमानन्द सोनी ने बताया कि इस दौरान जब धर्मादा चौराहे तथा प्रताप चौक पर दुपहिया चालक ऑयल के कारण फिसल कर चोटिल होने लगे तो मशीन को रोककर फायर स्टेशन भिजवाया गया तथा एसआई को सूचना दी गई। इस दौरान चार-पांच दुपहिया वाहन चालकों को फिसलकर गिरने से चोटें आई। नगर परिषद के एसआई नरसी स्वामी ने बताया कि सूचना पर तत्काल रात को ही फिसलन से बचाव के लिए चूना डस्ट को रोड पर डलवाया गया। पूल प्रभारी लोकेश मीणा ने बताया कि इसके चलते स्वीपर मशीन ब्रेक डाउन हो गई है। इसे सोमवार को ठीक करवाया जाएगा।

Hindi News / Baran / बारां के अस्पताल रोड पर आखिर देर रात को क्या हुआ?

ट्रेंडिंग वीडियो