काफी देर तक न लौटने पर शुरु की खोज
मलूकपुर पूर्वायन मस्जिद के इमाम मौलाना मुजाहिद हुसैन पुत्र गुलाम मुस्तफा ने बताया कि उनका रिश्ते का भाई दिलशान रजा पुत्र इस्माईल बीते कुछ समय से उनके पास ही रह रहा था। इमाम के अनुसार शुक्रवारकी सुबह जब वह लगभग 5 बजे नमाज के लिए उठे तो देखा कि दिलशान अपने कमरे में मौजूद नहीं था। उन्होंने शुरू में सोचा कि शायद वह सुबह-सुबह किसी मित्र के साथ खेलने के लिए बाहर निकल गया होगा। लेकिन जब काफी समय बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई।
परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप
पीड़ित ने आसपास के मोहल्ले, मदरसों, मस्जिदों, दरगाहों और परिचितों के यहां जाकर दिलशान की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। परेशान और चिंतित होकर उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों को आशंका है कि कहीं उसे बहला-फुसलाकर कोई व्यक्ति अपने साथ न ले गया हो या फिर किसी अनहोनी का शिकार न हो गया हो। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।