script212 पुलिसकर्मियों को मिला 9.98 लाख रुपये का इनाम, एसएसपी अनुराग ने दिलाई धनराशि | Patrika News
बरेली

212 पुलिसकर्मियों को मिला 9.98 लाख रुपये का इनाम, एसएसपी अनुराग ने दिलाई धनराशि

अप्रैल 2024 से 14 जनवरी 2025 तक मुठभेड़ और अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए घोषित 9,97,900 रुपये की इनामी राशि आखिरकार 212 पुलिसकर्मियों को वितरित कर दी गई।

बरेलीMar 02, 2025 / 09:35 pm

Avanish Pandey

बरेली। अप्रैल 2024 से 14 जनवरी 2025 तक मुठभेड़ और अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए घोषित 9,97,900 रुपये की इनामी राशि आखिरकार 212 पुलिसकर्मियों को वितरित कर दी गई। आमतौर पर इनाम की घोषणा के बाद पुलिसकर्मियों को धनराशि मिलने में देरी होती है, लेकिन इस बार एसएसपी अनुराग आर्य ने खुद निगरानी कर पूरी राशि उनके खातों में ट्रांसफर करवाई।

212 पुलिसकर्मियों को मिला नकद पुरस्कार

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 के दौरान थानों और विभिन्न इकाइयों में तैनात 212 पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार (रिवार्ड) दिए गए। इनमें अलग-अलग पुलिसकर्मियों को विभिन्न राशियों में नकद इनाम दिया गया, जिसकी कुल धनराशि 9,97,900 रुपये रही। इनामी धनराशि को आंकिक शाखा, बरेली के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में पुलिसकर्मियों के खातों में जमा करवाया गया। नकद इनाम मिलने से पुलिसकर्मियों का मनोबल और भी बढ़ गया है।

किन पुलिसकर्मियों को मिला इनाम?

इनाम पाने वाले 212 पुलिसकर्मियों में शामिल हैं:

7 इंस्पेक्टर

25 उपनिरीक्षक (दरोगा)

60 मुख्य आरक्षी

98 आरक्षी

14 महिला आरक्षी

8 कंप्यूटर ऑपरेटर
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को और प्रभावी ढंग से निभा सकें।

Hindi News / Bareilly / 212 पुलिसकर्मियों को मिला 9.98 लाख रुपये का इनाम, एसएसपी अनुराग ने दिलाई धनराशि

ट्रेंडिंग वीडियो