script45 लाख के 221 गुमशुदा मोबाइल बरामद, एसपी सिटी ने असली मालिकों को सौंपे, खोजने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित | Patrika News
बरेली

45 लाख के 221 गुमशुदा मोबाइल बरामद, एसपी सिटी ने असली मालिकों को सौंपे, खोजने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

बरेली पुलिस ने आमजन को बड़ी राहत देते हुए 221 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है।

बरेलीMay 06, 2025 / 05:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली पुलिस ने आमजन को बड़ी राहत देते हुए 221 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में जिले में प्रत्येक माह गुमशुदा मोबाइलों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से तकनीकी स्तर पर कार्य करते हुए सतत प्रयासों के माध्यम से कुल 221 मोबाइल फोन ट्रेस किए और उन्हें संबंधित थानों के माध्यम से बरामद किया गया।

मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले

मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रविन्द्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया। मोबाइल फोन प्राप्त करते समय लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार जताया और इस प्रयास की सराहना की।

पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने कहा कि इस तरह की पहल आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि आम जनता को तकनीकी अपराधों से राहत मिल सके और उनका खोया सामान उन्हें वापस मिल सके।

इन पुलिसकर्मियों को मिला इनाम

मयूर थाना शेरगढ़, मनोज कुमार थाना क्योलड़िया, मुकेश कुमार थाना किला, संदीप थाना सुभाषनगर, सोहेल खान थाना सीबीगंज, नाजिम हुसैन थाना भमौरा, शिवप्रसाद थाना विशारतगंज, निशांत शुक्ला थाना भुता को 1 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं हरेंद्र कुमार थाना कोतवाली, कृष्ण कुमार थाना प्रेमनगर, विनीत थाना बारादरी, अमित पांडेय थाना इज्जतनगर, आदित्य थाना सिरौली, शिवम थाना शाही, नितिन थाना आंवला, जतिन सक्सेना थाना फतेहगंज पूर्वी, अरुण कुमार थाना बिथरी चैनपुर, संकप्ल चौहान थाना भोजीपुरा, अमित कुमार थाना बहेड़ी, सुहेल थाना शीशगढ़, प्रीतम थाना नबावगंज और तेजपाल थाना हाफिजगंज को 500 रुपये को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Hindi News / Bareilly / 45 लाख के 221 गुमशुदा मोबाइल बरामद, एसपी सिटी ने असली मालिकों को सौंपे, खोजने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो